उज्जैन । शासकीय महाविद्यालय तराना में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.सुमाना मेहेंदले ने की। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए रासेयो की स्थापना के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ.नटवरसिंह राठौर ने रासेयो द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। महाविद्यालय के पूर्व छात्र एवं रासेयो स्वयंसेवक पंकज मालवीय ने रासेयो के राज्य स्तरीय एवम् राष्ट्रीय स्तरीय शिविर के अनुभव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही जिला निर्वाचन के आदेशानुसार स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत स्वीप नोडल अधिकारी अरविंद नागर ने मतदाता जागरूकता शिविर आयोजित करते हुए अधिक से अधिक मतदान करने की शपथ भी दिलाई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ.पंकज माहेश्वरी, प्रो.कविता कौल, विजय कुमार, डॉ.देवेंद्र कुमार मिश्रा, डॉ.प्रवीण कुमरावत, अरविंद नागर, डॉ.अंकित अग्रवाल, डॉ.आरएस शिंदे, मनीषा भरंग, देवेंद्र बैरागी, गोविंद सिंह ठाकुर, हरिदयाल सारोठिया, जितेंद्र मालवीय एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नटवरसिंह राठौर ने किया आभार बीए द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी दीपक परमार ने व्यक्त किया।