उज्जैन- श्री हरसिद्धि भक्त मंडल की प्रतिवर्षानुसार साधारण सभा की बैठक विक्रमादित्य सभा गृह में आयोजित की गई साधारण सभा की अध्यक्षता संरक्षक शिवनारायण चौबे ने की भक्त मंडल ने साधारण सभा बैठक में सर्वसम्मति निर्णय लिया कि आगामी शारदीय नवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत कलश पूजनस्थापना देवी भागवत कथा सुंदरकांड सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम रांगोली प्रतियोगिता, कवि सम्मेलन, शरद पूर्णिमा महोत्सव ,कन्या पूजन विशाल भंडारा का आयोजन सम्पन्न होगे साधारण सभा में राजेंद्र जोशी जगदीश शर्मा नरेंद्र उपाध्याय संतोष यादव पवन नागर,सुनील वर्मा, प्रमेंद्र यादव सत्यनारायणतोंगरिया, गोपाल व्यास, सीताराम मीणा, सतीश सागर,राजेश अखंड, राजेश नागर आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन ज्ञानेश्वर दुबे ने किया जानकारी वीरेंद्र शर्मा ने दी