उज्जैन: सम्पत्तिकर एवं जलकर वूसली के लिये नगर निगम की विशेष मुहिम ‘‘कर शक्ति अभियान’’ अन्तर्गत प्रतिदिन निगम अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा बकायादारों से घर-घर पहुंच कर सम्पत्तिकर, जलकर वसूली की कार्यवाही की जा रही है।
कर शक्ति अभियान के नोडल अधिकारी, अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर के नेतृत्व में उड़न दस्ते द्वारा बड़े बकायादारों से सम्पर्क किया जा रहा है एवं सम्पत्तिकर की वसूली की जा रही है इसी क्रम में बुधवार को अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर द्वारा टीम के साथ इस्कान मंदिर के प्रबंधक से सम्पर्क कर वर्तमान वर्ष के सम्पत्तिकर का चेक प्राप्त किया गया। इसी प्रकार अन्य क्षैत्रों में निगम के अधिकारी, कर्मचारी घर-घर पहुंच कर सम्पत्तीकर एवं जलकर वसूली कार्य किया गया।
महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह, राजस्व विभाग प्रभारी सदस्य श्री रजत मेहता एवं पीएचई प्रभारी सदस्य श्री प्रकाश शर्मा ने समस्त भवन एवं भुमि स्वामियों से अपील की है कि वह नगर विकास में निगम को सहयोग प्रदान करते हुए अपना संपत्ति कर एवं जलकर जमा कराएं तथा किसी भी प्रकार की अप्रिय कार्यवाही से बचें।