विसर्जन रथ से विसर्जित की जाएंगी श्रीगणेश प्रतिमाएं, विभिन्न स्थानों पर निगम ने की व्यवस्थाएं

उज्जैन: अनंत चतुर्दशी पर श्री गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए नगर निगम द्वारा विभिन्न स्थानों पर श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन की व्यवस्था की गई है साथ ही विसर्जन हेतु 10 रथ तैयार करवाए गए है।
अनंत चतुर्दशी पर नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा श्रीगणेश प्रतिमाओं को विसर्जित किए जाने हेतु निगम द्वारा 10 रथ तैयार किए गए हैं जिसमें शहर के विभिन्न घाटो रामघाट, दत्त अखाड़ा, नृसिंह घाट, सुनहरी घाट, मंगलनाथ घाट, सिद्धनाथ घाट, गऊघाट, लालपुल घाट, त्रिवेणी घाट आदि स्थलों पर श्रीगणेश जी की प्रतिमा को संग्रहित कर विसर्जन स्थलों हीरामिल कुंड एवं कलियादेह महल विसर्जन स्थल पर विधि विधान से विसर्जित किया जाएगा।
श्रीगणेश प्रतिमा विसर्जन रथ में बिछात कर रथ को फूल एवं झंडे आदि से सुसज्जित कर सजाया गया है। जिन्हे महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा रथांे को विधिवत पूजन अर्चन कर विभिन्न घाटो पर श्रीगणेश प्रतिमा संग्रहित करने हेतु रवाना किया जाएगा।