उज्जैन। विगत दो दिन पूर्व उज्जैन में 12 साल की बालिका के साथ हुई घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया इस प्रदेश में बच्चियों और महिलाएं सुरक्षित नहीं है और ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले भाजपा सरकार के ही पाले हुए गुर्गे हैं। 12 साल की बच्ची के साथ उज्जैन में गैंगरेप होता है और वह बच्ची फटे हुए कपड़ों में खून से लथपथ होकर अर्धनग्न अवस्था में तीन किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचती है यह इस बात का प्रमाण है कि भाजपा की इस निष्ठुर सरकार के लिए ऐसी घटनाएं आम बात हो गई है। यह गंभीर आरोप प्रदेश कांग्रेस से उज्जैन प्रभारी श्रीमती शोभा ओझा ने एक प्रेस वार्ता में भाजपा सरकार पर लगाए हैं।
प्रवक्ता लालचंद भारती ने बताया कि 12 साल की बच्ची के साथ हुई इस घटना पर कांग्रेस पार्टी में भयंकर आक्रोश व्याप्त है घटना की जानकारी लगते ही उज्जैन शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि भदोरिया के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के सैकड़ो महिला पुरुष पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव कर पुलिस अधीक्षक को राज्यपाल के नाम ज्ञापन इस अवसर पर उज्जैन जिले की प्रभारी शोभा ओझा एवं महिला कांग्रेस की अध्यक्ष विभा पटेल उपस्थित थी जिन्होंने सरकार को जमकर कोसा और कहां की इस घटना को को अंजाम देने वाले अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी और पीड़ित बच्ची को एक करोड रुपए देने की मांग की है प्रेस वार्ता में श्रीमती ओझा ने भाजपा सरकार को आडे हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश में पिछले 20 वर्षों से भाजपा की सरकार है और इन 20 वर्षों में यह प्रदेश आज महिलाओं और बच्चियों के अपराध में नंबर वन बन चुका है और यह हम नहीं कह रहे यह नेशनल क्राइम ब्यूरो की रिपोर्ट बता रही है पिछले 5 वर्षों में 58 हजार बलात्कार हो चुके हैं वही 67 हजार के करीब अपहरण की घटनाएं हो चुकी है और सबसे बड़ी बात कि पिछले 5 साल में करीब 13 लाख महिलाएं और बच्चियां लापता है प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के नेतृत्व में जंगल राज कायम है उनके पाले हुए गुंडे और मवाली इन घटनाओं को खुलेआम अंजाम दे रहे हैं विगत दिनों की बात है मैहर में 8 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप होता है और उसकी हत्या कर दी जाती है वही विदिशा में एक बच्ची से खुलेआम छेड़छाड़ की जाती है जिससे वह बच्ची आत्महत्या कर लेती है और जब पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती तो उसके पिता भी जान दे चुके होते हैं नेमावर में तीन बेटियों के साथ भी इसी तरह की घटना हुई यह तो वह घटनाएं हैं जो हमें अखबारों के माध्यम से पता चली जबकि प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों के साथ में ऐसी घटनाएं सामान्य बात है क्योंकि इन घटनाओं की रिपोर्ट इस प्रदेश की पुलिस गंभीरता से नहीं लेती और ना ही कोई कार्रवाई करती 12 साल की बच्ची के साथ में हुई इस घटना को लेकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदोरिया ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि बच्ची के साथ घटना करने वाले अपराधी 2 दिन के अंदर नहीं पकड़े तो उग्र आंदोलन किया जाएगा इस दौरान नेता प्रतिपक्ष रवि राय पार्षद राजेश माया त्रिवेदी महिला कांग्रेस अध्यक्ष गीता यादव पूर्व नागदा अध्यक्ष निशा चौहान अंजू जाटवा दीपक मेहरे देवव्रत यादव पार्षद इमरान खान मुजीब सुपारी श्रवण शर्मा सतीष मरमट वीरेंद्र गोसर गब्बर कुवाल सपना सांखला प्रेमलता रामी अजय राठौर शिव लश्करी सुनील जैन गजेंद्र मारोठिया मकसूद अली चंद्रभान चंदेल हिमांशु जोशी नाना तिलकर सुदर्शन गोयल जितेंद्र परमार अभिषेक लाल सलीम गैस वाले ओम भारद्वाज देवेंद्र पाटनी ललित बम निलेश योगी मनोज त्रिवेदी मनोहर चावंड अनवर नागोरी सोनिया ठाकुर शकुंतला मेहर विक्की भदोरिया कपिल सहगल आदि सैकड़ों कांग्रेसी मौजूद थे।