उद्यानिकी /कृषि फसल आधारित एक दिवसीय जिला स्तरीय क्रेता/ विक्रेता कार्यशाला का आयोजन किया गया

उज्जैन । उपसंचालक उद्यानिकी श्री पी.एस.कनेल द्वारा जानकारी दी गई की प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के अंतर्गत बुधवार को उद्यानिकी /कृषि फसल आधारित एक दिवसीय जिला स्तरीय क्रेता /विक्रेता कार्यशाला का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र में किया गया।

कार्यशाला का शुभारंभ संयुक्त संचालक उद्यान श्री आशीष कुमार कनेश, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ एवं प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. आर पी शर्मा द्वारा मां सरस्वती का विधिवत पूजन कर किया गया।

उपसंचालक उद्यानिकी श्री कनेल ने कार्यक्रम की रुपरेखा के बारे में जानकारी दी। संयुक्त संचालक उद्यानिकी श्री कनेश द्वारा उद्योग स्थापित करने हेतु लगने वाली सामग्री की उपलब्धता की जानकारी, श्री आर.पी.एस नाईक उपसंचालक कृषि द्वारा खाद्यान्न फसलों से संबंधित उद्योग लगाने हेतु जिले में उपलब्ध कच्चे माल से संबंधित जानकारी, एलडीएम श्री संदीप अग्रवाल द्वारा ऋण स्वीकृति संबंधी सरलीकरण के संबंध में जानकारी, उद्योगपति श्री आदिल द्वारा उद्यानिकी /खाद्यान्न फसलों से संबंधित उद्योग लगाने के संबंध में जानकारी, श्री सैयद अली द्वारा बेकरी उद्योग स्थापना के संबंध में जानकारी, साथ ही डॉ आर. पी शर्मा द्वारा उद्यानिकी कृषि फसलों के मूल्य संवर्धन के विषय में जानकारी दी गई ।

कार्यशाला में मंच संचालन ग्रामीण उद्यानिकी विस्तार अधिकारी श्री सत्यम मंडलोई द्वारा किया गया और आभार प्रदर्शन श्रीमती प्रीति निरंजन द्वारा किया गया। कार्यशाला में उद्यानिकी विभाग का समस्त स्टाफ मौजूद था।