उज्जैन। जरूरतमंद लोगों हेतु संचालित निशुल्क भोजन सेवा के चार वर्ष पूर्ण होने एवम अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष में स्वर्णिम भारत मंच द्वारा 1 अक्टूबर को दोपहर 1:00 बजे दशहरा मैदान स्थित आस्था गार्डन परिसर में वरिष्ठ नागरिकों का पग पूजन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा । साथ ही सहयोग करने वाले समस्त दान दाताओं के प्रति कृतज्ञता भी प्रकट की जाएगी ।
स्वर्णिम भारत मंच के अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव ने जानकारी देते बताया कि महाकाल की नगरी में कोई भूखा नहीं रहे इस संकल्प को लेकर अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस 1 अक्टूबर 2019 को जरूरत मंद लोगो की मदद हेतु निशुल्क भोजन सेवा प्रकल्प की शुरुआत की गई थी । जिसके आगामी रविवार 1 अक्टूबर 2023 को चार वर्ष पूर्ण हो रहे । निशुल्क भोजन सेवा के माध्यम से सर्वप्रथम ऐसे वृद्ध जिनके बच्चे घर पर खाना नही देते है उनको दोनो समय का भोजन उपलब्ध कराने का बीड़ा स्वर्णिम भारत मंच ने उठाया जो निरंतर चल रहा है । दिनेश श्रीवास्तव मानते है कि भारतीय संस्कृति में हमारे बुजुर्गो को वृद्धाश्रम में रहने के लिए नही छोड़ना चाहिए बुढ़ापे में इंसान को कभी भी अपने घर की चोखट से वंचित नही पड़े । स्वर्णिम भारत मंच के द्वारा अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वरिष्ठ नागरिकों का पग पूजन एवम सम्मान किया जाएगा। इस मौके पर विशेष तौर पर फिल्मी गानों की प्रस्तुति रखी गई है। पूरी तरह से हास परिहास के वातावरण में वरिष्ठ नागरिकों का दोपहर 1 बजे से आस्था गार्डन परिसर दशहरा मैदान में सम्मान समारोह होगा।