विधि विधान से पूजन अर्चन कर विसर्जित की गई श्री गणेश प्रतिमाएं

उज्जैन: अनंत चतुर्दशी पर नगर निगम द्वारा विभिन्न स्थानों पर श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन की व्यवस्था करते हुए 10 विसर्जन रथों के माध्यम से विभिन्न घाटों से मूर्ति संग्रहित करते हुए विसर्जन स्थल हीरामिल कुंड एवं कलियादेह महल पर विधि विधान से पूजन अर्चन करते हुए श्री गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव द्वारा हीरामिल कुण्ड पहुंच कर श्री गणेश प्रतिमा का विधि विधान से पूजन किया एवं क्रेन के माध्यम से प्रतिमा का विर्सजन किया गया साथ ही निगम द्वारा तैयार किये गये विसर्जन रथों को मूर्ती संग्रहण हेतु रवाना किया गया।
नगर निगम द्वारा विशेष रुप से 10 विसर्जन रथ, 02 क्रेन, 06 ट्रैक्टर ट्राली को तैयार किया गया जिन्हें बिछात कर फूल एवं झंडे आदि से सुसज्जित कर सजाया गया। जिनके माध्यम से प्रतिमाओं का संग्रहण कर विधि विधान से कालियादेह महल पर विसर्जन किया गया।
विर्सजन रथ द्वारा शहर के विभिन्न घाटो रामघाट, दत्त अखाड़ा, नृसिंह घाट, सुनहरी घाट, मंगलनाथ घाट, सिद्धनाथ घाट, गऊघाट, लालपुल घाट, त्रिवेणी घाट आदि स्थलों पर श्रीगणेश जी की प्रतिमा को संग्रहित कर विसर्जन स्थल हीरामिल कुंड एवं कलियादेह महल विसर्जन स्थल पर पहुंचाया गया। जहां प्रतिमाओं का विधि विधान से विसर्जित किया गया। श्रद्धालुओं द्वारा भी नगर निगम द्वारा की गई इस व्यवस्था की सरहाना की गई एवं खुशी-खुशी अपनी गणेश प्रतिमाओं को निगम के विसर्जन रथ में रखा गया।
हिरामिल विसर्जन स्थल पर एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी, श्री रजत मेहता, श्री कैलाश प्रजापत, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, झोनल अधिकारी श्री जितेन्द्र श्रीवास्तव, उपयंत्री श्री गायत्री प्रदास डेहरिया उपस्थित रहे।