घट्टिया एवं तराना में सीएम राइज स्कूल के निर्माण कार्य का भूमिपूजन हुआ सम्पन्न

उज्जैन । उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, सांसद श्री अनिल फिरोजिया आदि जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में घट्टिया एवं तराना में सीएम राइज स्कूल के निर्माण कार्य का भूमिपूजन सम्पन्न हुआ। दोनों सीएम राइज स्कूल के निर्माण की लागत 74 करोड़ 79 लाख रुपये रहेगी। कार्यक्रम के अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने उपस्थित जन-समुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्रों के अच्छे भविष्य बनाने के लिये सीएम राइज स्कूल के बनने से शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि होगी। अच्छी गुणवत्ता के सीएम राइज स्कूल बनने से छात्रों का भविष्य उज्ज्वल होगा। जिले में कई विकास के कार्य कराये जा रहे हैं। घट्टिया से उज्जैन आने की दूरी में समय फोरलेन के निर्माण से बहुत कम हुआ है। सरकार की नेक नियति से देश एवं प्रदेश में अच्छे नेक काम हो रहे हैं। हमारा देश की विश्व में एक अलग पहचान बन रही है।

सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने भूमिपूजन कार्यक्रमों के अवसर पर देश एवं प्रदेश के अनेक विकास के कार्य लगातार हो रहे हैं। हमारे जनप्रतिनिधि सतत जनता के बीच रहकर उनकी मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखकर सर्वांगीण विकास के कार्य किये जा रहे हैं। श्री फिरोजिया ने भारत सरकार की अनेक योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि घट्टिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नरवर के पास विक्रम उद्योगपुरी में कई उद्योग खुल रहे हैं और साथ ही मेडिकल डिवाइस बनने जा रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का भी विस्तार से जिक्र किया।

उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री श्याम बंसल ने इस अवसर पर कहा कि जिले में विकास के हो रहे कार्य अदभुत हैं। सरकार शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़े कदम उठाये हैं। इसी का नतीजा है कि सीएम राइज स्कूल इनमें से बच्चों की शिक्षा में गुणवत्ता में वृद्धि होगी। सीएम राइज स्कूल उच्च गुणवत्तायुक्त भवन तैयार होगा। ये भवन 18 माह में पूर्ण होंगे। कार्यक्रम में श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

कार्यक्रम में जानकारी दी गई कि घट्टिया एवं तराना में शासकीय उत्कृष्ट उमावि भवन में वर्तमान में 9वी से 12वी तक के कुल 543 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। सीएम राइज स्कूल योजना अन्तर्गत उक्त विद्यालय भवन को तोड़ा जाकर नवीन विद्यालय भवन बनाया जायेगा। इन नये भवनों के निर्माण में केजी-1 से कक्षा 12वी तक की कक्षाएं संचालित की जायेगी, जिसमें कुल 48-48 कक्षा भवन होंगे। इन भवनों में केजी-1 से कक्षा 8वी तक के लिये 3-3 कक्ष, कक्षा 9वी एवं 10वी तक के लिये 4-4 कक्ष एवं कक्षा 11वी से 12वी के लिये 5-5 कक्ष होंगे। इन भवनों में नौ विभिन्न संकाय जैसे- भौतिकी, रसायन एवं जीव विज्ञान, गणित विज्ञान एवं अन्य विषयों की लेब होगी। साथ ही भवनों में संगीत कक्ष, नृत्य कक्ष, कला एवं शिल्प के लिये कक्ष होंगे। विद्यालय परिसर में 200 मीटर एथलीट ट्रेक, बास्केट बाल कोर्ट, वालीबाल आदि खेलों की गतिविधियों की भी व्यवस्था रहेगी। परिसर में स्कूल हेतु पार्किंग, विद्यार्थियों की साइकल/वाहन पार्किंग एवं बस पार्किंग की व्यवस्था भी रहेगी। घट्टिया सीएम राइज स्कूल के भवन में दो लिफ्ट का भी प्रावधान रखा गया है। विद्यालय की क्षमता 1635 विद्यार्थियों की हो जायेगी। उक्त विद्यालय भवन भूतल सहित तराना एवं घट्टिया के तीन मंजिला होगा, जिसका निर्मित क्षेत्रफल एक लाख 29 हजार वर्गफीट होकर घट्टिया के सीएम राइज स्कूल की लागत 38.54 करोड़ और तराना सीएम राइज स्कूल की लागत 36.25 करोड़ होगी। सम्पूर्ण परिसर का क्षेत्रफल घट्टिया में दो लाख 17 हजार वर्गफीट रहेगा और तराना के सीएम राइज स्कूल परिसर का क्षेत्रफल एक लाख 84 हजार वर्गफीट होगा।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, यूडीए अध्यक्ष श्री श्याम बंसल, तराना एवं घट्टिया के पूर्व विधायक श्री सतीश मालवीय एवं श्री ताराचंद गोयल, श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला आदि की उपस्थिति में विधिवत सीएम राइज स्कूलों का भूमिपूजन सम्पन्न हुआ।

भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर घट्टिया में पूर्व विधायक श्री सतीश मालवीय, श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला, श्री भगवान सिंह, श्रीमती यशोदा बैरागी, श्री दिगपाल, श्री भगवान सिंह पंवार, शाला के शिक्षकगण, विद्यार्थी, क्षेत्रवासी, प्रशासनिक अधिकारी तथा तराना के भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर यूडीए अध्यक्ष श्री श्याम बंसल, पूर्व विधायक श्री ताराचंद गोयल, अधीक्षण यंत्री श्री केसी परमार, एसडीएम श्री राजेश बोरासी, श्री रामसिंह बड़ाल, श्री अशोक चावड़ा, श्री करण सिंह गुर्जर, श्री वासुदेव पंवार, जिला शिक्षा अधिकारी श्री शर्मा आदि उपस्थित थे।