उज्जैन: महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा गुरूवार को श्राद्ध पक्ष को दृष्टिगत रखते हुए खाक चौक स्थित गया कोटा का निरीक्षण किया गया एवं निगम अधिकारीयों को निर्देशित किया कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधओं को ध्यान में रखाते हुए समुचित व्यवस्थएं की जाए।
महापौर ने निर्देशित किया कि 29 सितम्बर शुक्रवार से पितृ पक्ष प्रारंभ हो रहा है, इस दौरान श्राद्ध कर्म हेतु गया कोटा पर अधिक संख्या में नागरिक आएंगे, यहां उन्हे किसी भी तरह की असुविधा ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएं। यहां प्रतिदिन समुचित साफ सफाई के साथ ही छायादार टेंट, शामियाना लगाया जाए, पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था के साथ ही पानी के टैंकर खड़े किए जाए एवं जो भी आवश्यक व्यवस्थएं है उन्हें किया जाए।
निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री कैलाश प्रजापत, पार्षद श्री गब्बर भाटी, श्री दिलीप परमार, श्री पंकज चौधरी, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, उपयंत्रि श्री मोहित मिश्रा उपस्थित रहे।