बड़े बकायादारों को चिन्हीत कर सम्पत्तिकर की वूसली की जाएं: आयुक्त

उज्जैन: नगर निगम द्वारा सम्पत्तिकर एवं जलकर वसूली के लिय ‘‘कर शक्ति अभियान’’ का संचालन किया जा रहा है। निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने गुरूवार को निगम मुख्यालय में अभियान की समीक्षा करते हुए कर वसूली के लिये निगम अमले द्वारा अभी तक किये गए कार्यो की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि बड़े बकायादारों को चिन्हीत करते हुए उनसे सम्पत्तिकर, जलकर की वूसली की जाएं।
निगम आयुक्त द्वारा कर शक्ति अभियान की समीक्षा के दौरान पाया कि कर वसूली कार्य में लक्ष्यअनुसार नही हो पा रही है जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सर्वप्रथम बड़े बकायादारों को चिन्हित कर उनसे लक्ष्य अनुसार कर वूसली की जाए एवं जो बकायादार कर जमा करने में आना कानी करते हुए उनके नाम समाचार पत्रों की प्रकाशित किए जाए।
निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने निर्देशित किया कि कर शक्ति अभियान में संलग्न समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को अधिक से अधिक बकायादारों को बिल तामील कर उनसे बार बार संपर्क करते हुए कर जमा कराने का कार्य किया जाए। समस्त प्रभारी सहायक संपत्ति कर अधिकारी अपने झोन कार्यालय के उपायुक्त/सहायक आयुक्त, भवन अधिकारी, भवन निरीक्षक आदि के साथ दल बनाकर बकायादारों से संपर्क करते हुए कर वसूली की प्रभावी कार्यवाही करे।
बैठक में अभियान के नोडल अधिकारी अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर, उपयुक्त श्री संजेश गुप्ता, सभी झोनों के झोनल अधिकारी, प्रभारी सहायक संपत्तिकर अधिकरी, भवन अधिकारी, भवन निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।
-ः-ः-ः-ः-