उज्जैन। श्री सिद्धि विनायक महिला मंडल वीडी क्लॉथ मार्केट द्वारा महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें मंडल की सदस्य सहित वीडी मार्केट के रहवासी भी उपस्थित थे। मंडल से श्रीमती मीनल अग्रवाल, तनुजा गोयल, कृष्णा खंडेलवाल, इंदु जैन, शिरोमणी अग्रवाल, पूनम टेकवानी, अलका काकानी, शोभा काला, रेखा कमरिया, पूनम खंडेलवाल, सरोज गुप्ता, द्वारका खंडेलवाल, रिकिता जैन, मनीषा अग्रवाल, सोनिया काला, रूबी जैन, ऋतु जैन, नम्रता मोदी, स्वीटी गोयल, डॉली बोहरा, पूजा चित्तौड़ा, आभा सकलेचा, प्रियंका गुप्ता आदि उपस्थित थे।