उज्जैन: टाटा द्वारा सीवरेज सम्बधी किये गए अधूरे और अव्यवस्थित कार्यों को अविलम्ब पूर्ण कराया जाए। निगम के यंत्री स्थल पर उपस्थित रह कर कार्य करवाए जाना सुनिश्चित करें।
यह निर्देश निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने दिये हैं। सीवरेज सम्बंधी कार्यो की समीक्षा बैठक के दौरान आपने टाटा कम्पनी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वर्षाकाल के चलते आपके विषय में काफी नरमी बरती गई, किन्तु अब वर्षाकाल समाप्त हो गया है, अब किसी भी तरह का विलम्ब गवारा नहीं किया जाएगा।
सीवर लाईनों के मेन होल और चेम्बर के कार्य 15 अक्टूबर तक पूर्ण कराएं। कार्तिक मेला, रणजीत हनुमान क्षैत्र के अधूरे कार्य को अविलम्ब पूर्ण कराया जाए। इसी के साथ शेष ररहे समस्त कार्यों को अधिकाधिक नवम्बर तक पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें।
लालपुल क्षैत्र में मुआवजे के कारण रूके कार्यों को कराए जाने के क्रम में मुआवजा सम्बधी कार्यवाही को अतिशीघ्र पूर्ण कराया जाकर कार्य के व्यवधान को दूर किया जाए।
टाटा कम्पनी के जिम्मेदार शेष रहे कार्यो के सम्बंध में समय बद्ध चार्ट प्रस्तुत करें कि किस दिनांक तक किस क्षैत्र का कौनसा कार्य पूर्ण हो जाएगा।
निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने अधिक्षण यंत्री को निर्देशित किया कि टाटा के स्थानीय प्रभारी यदि सन्तोषप्रद कार्य नही ंकर ररहे हैं तो कम्पनी के उच्च पदाधिकारी को बुला कर बात की जाए।
अमृत योजनान्तर्गत पेयजल योजना सम्बंधी ड्राईंग डिज़ाईन जो ठेकेदार द्वारा प्रस्तुत की गई है उसे इंजीनियरिंग कॉलेज से परीक्षण कराया जाकर कार्यवाही को गति दी जाए।
यंत्रियों पर नाराजगी
बैठक में विलम्ब से पधारने और सौंपे गए दायित्वों के प्रति सन्तोषजनक कार्यवाही नहीं किये जाने पर पीएचई यंत्री श्री राजीव शुक्ला और यंत्री श्री आदित्य शर्मा के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए निगम आयुक्त ने कहा कि समस्त अधिकारी यह सुनश्चित करलें कि मेरे द्वारा आहूत प्रत्येक बैठक में निर्धारिरत समय पर सम्पूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित हों। अनुपस्थिति ओर अपूर्ण जानकारी को कार्य में लापरवाही माना जाकर सम्बंधितों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में टाटा कम्पनी के पदाधिकारियों के साथ ही अधीक्षण यंत्री श्री आर.आर. जारौलिया, श्री एन.के. भास्कर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।