उत्तर व दक्षिण विधानसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक सम्पन्न

उज्जैन, प्रदेश में होने वाले चुनाव में हमें पूरी सक्रियता से जुटना है। प्रदेश संगठन द्वारा चुनावी तैयारियों को लेकर हमे कुछ कार्य सौंपे गए हैं। इन कार्यों को पूरा करने के लिए कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंप दिया गया है। जिन कार्यकर्ताओं को जो दायित्व सोंपा गया है वे पूरी गंभीरता से अपने कार्यों में जुटें। सुविधा की दृष्टि से हम इन कार्यों को तीन चरणों में विभाजित करके उसकी तैयारी करें। कुछ कार्य हमें अभी करने हैं, कुछ आचार संहिता के पश्चात करने हैं और कुछ कार्य प्रत्याशी घोषित होने से लेकर मतदान संपन्न होने तक करने हैं। ये सभी कार्य सुव्यवस्थित हों इसके लिए सभी दायित्वान कार्यकर्ता पूरी योजना अभी से बना कर अपने कार्य में जुट जाँए।

यह बात प्रदेश मंत्री श्री राघवेंद्र गौतम द्वारा आज भाजपा कार्यालय पर उत्तर व दक्षिण विधानसभा की चुनाव संचालन समिति की बैठक में संगठन की गतिविधियों तथा चुनाव की तैयारीयों की विस्तृत समीक्षा कर कार्यकर्ताओं को अपना मार्गदर्शन दिया।

श्री गौतम ने कहा कि हमारा संगठन बूथ स्तर तक सशक्त है ! अब यह कार्य करने का समय है! हमारे परिश्रमी कार्यकर्ता इन चुनाव में हमारी विजय के सहभागी होंगे! केंद्र और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से मतदाताओं का एक बहुत बड़ा वर्ग लाभार्थी के रूप में हमारे कार्यों, नीतियों, योजनाओं और विचारधारा के साथ जुड़ा है साथ ही भाजपा के प्रति उसका विश्वास भी सुदृढ़ हुआ है अतः समय-समय पर हितग्राहियों के साथ ही हमारा संपर्क घर-घर तक हो यह सुनिश्चित करना है।
नगर के प्रभारी गुजरात के उद्योग मंत्री श्री जगदीश विश्वकर्मा ने भी उत्तर व दक्षिण विधानसभा की बैठक को संबोधित किया उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर होने वाले 15 करणीय कार्य हमें करना है और आमजन तक पँहुच कर उन्हें केंद्र व प्रदेश की योजनाओं की जानकारी देना है जिससे आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का वोट प्रतिशत बढ सके । बैठक में नगर अध्यक्ष श्री
विवेक जोशी द्वारा भी संगठानात्मक गतिविधियों की जानकारी देते हुए उन सभी कार्यकर्ताओं का परिचय कराया गया जिन्होंने जिन्हें आगामी चुनाव की दृष्टि से विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई है। बैठक में संभाग के चुनाव प्रभारी जीतू वाघानी, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, विधायक पारस जैन, महापौर श्री मुकेश तटवाल, कलावती यादव, राजेन्द्र भारती, दिलीप सकलेचा, प्रभुलाल जाटवा, वीरेंद्र कावड़िया, वासु केसवानी, प्रभुलाल जाटवा, संजय अग्रवाल, सत्यनारायण खोईवाल, अनिल शिंदे, मुकेश यादव जगदीश पांचाल, राकेश पंड्या, अमित श्रीवास्तव, संजय ठाकुर, उमेश सेंगर, नारायण भाटिया सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे । जानकारी मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने दी ।