उज्जैन, दिनांक 30.06.2023 को थाना उन्हेल क्षेत्र में एक बालिका उम्र करीबन 05 वर्ष निवासी ग्राम भरड़ जिला शाजापुर आज दिनांक को अपने नानाजी के घर निवासी ग्रिड के पास उन्हेल के यहां आई थी जो खेलते खेलते बस स्टैंड के पास पहुंच है जिस पर से महिला पुलिसकर्मी आरती पाल व आरक्षक देवेंद्र की सतर्कता व सुझबुझ से उसका नाम एवं पता पूछा गया। जिस पर बालिका को थाना लाया जाकर परिजनों की तलाश कर बच्ची को उसकी माताजी को समझाईश देकर सुपुर्द किया गया।
थाना उन्हेल टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर गुम हुई बालिका को उसके परिजनो के जिम्मे कर अप्रिय घटना घटित होने के उपरांत की रोका गया।
उक्त सराहनीय कार्य में म.आर आरती पाल, आर देवेंद्र की मुख्य भूमिका रही।