आधुनिक जंगल के रूप में विकसित किया गया है ‘‘नगर वन’’

उज्जैन: महापौर श्री मुकेश टटवाल की परिकल्पना के अनुरूप नगर पालिक निगम द्वारा चामुण्डा माता चौराहा के निकट इन्दौर टेक्सटाईल मिल वाली जमीन क्षैत्र में 57 लाख रूपये की लागत से विकसित किये जा रहे ‘‘नगर वन’’ अन्तर्गत अवतरण उद्यान का लोकार्पण शुक्रवार को विधायक उज्जैन उत्तर श्री पारसचन्द्र जैन के मुख्य आतिथ्य, महापौर श्री मुकेश टटवाल की अध्यक्षता में, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी, प्रभारी उद्यान समिति श्री शिवेन्द्र तिवारी, नेता प्रतिपक्ष श्री रवि राय, निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह की विशेष उपस्थिति में संपन्न किया गया।
नगर निगम द्वारा जंगल की जिन्दगी का अनुभव नागरिकों के लिये एक अद्भुत आकर्षण ‘‘नगर वन’’ अवतरण उद्यान को आधुनिक जंगल के रूप में विकसित किया गया है। यहां आने वाले नागरिकों को आनन्द की अनुभूति होगी। नगर वन में बहुउपयोगी पौधे लगाए जाने के साथ ही, फव्वारे, सेल्फी पाईंट्स, पुरानी बावड़ी, कुण्ड इत्यादि का यथोचित विकास के साथ ही जन सुविधाओं की उपलब्धता रहेगी। महापौर श्री मुकेश टटवाल के अनुसार नगर वन का लोकार्पण निकट भविष्य में किया जाएगा। अभी अवतरण उद्यान लोकार्पीत किया जा रहा है।
इस दौरान एमआईसी श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, श्री रजत मेहता, श्री प्रकाश शर्मा, श्री अनिल गुप्ता, श्री कैलाश प्रजापत, श्री जितेंद्र कुवाल, झोन अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाह, श्री सुशील श्रीवास, पार्षद श्री पंकज चौधरी, विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, पूर्व पार्षद श्री जगदीश पांचाल, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, कार्यपालन यंत्री श्री अनिल जैन, उद्यान प्रभारी श्रीमती विधु रानी कौरव, उपयंत्री श्री गायत्री प्रसाद डेहरिया सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।