उज्जैन, सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत श्री सचिन शर्मा पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में दिनांक 07.10.23 को 16:00 बजे से 18:00 बजे के बीच यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
उक्त कार्यवाही के अन्तर्गत बिना हेलमेट धारण करने वाले, बिना रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित किए दुपहिया वाहन चालकों, तथा ऑटो / ई-रिक्शा के विरुद्ध वाहन की जप्ती कर न्यायालय चालानी कार्यवाही की जावेगी। वाहन चैकिंग के दौरान बुजुगों, महिला तथा निःशक्त जनों को चैकिंग में नहीं रोका जाएगा।
अतः समस्त नागरिकों से अपील की जाती है की दो पहिया वाहन चालक हेलमेट धारण करें, वाहनों पर आगे एवं पीछे नम्बर अंकित करावे । ऑटो / ई-रिक्शा चालको से अपील है कि अपने ऑटो पर स्पष्ट रूप से रजिस्ट्रेशन अंकित करें, वाहन चालाते वक्त वर्दी एवं नेम प्लेट धारण करें।