उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा के निर्देशन में असामाजिक घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु शहर के होटल, लॉज, धर्मशालाओ को उज्जैन पुलिस एवं बीडीडीएस के माध्यम से सघन चैकिंग का अभियान चलाया गया ।
शहर के होटल / लॉज / धर्मशाला में आए यात्रीगण की जानकारी रजिस्टरो में चैक की गई व बीडीडीएस टीम द्वारा सख्ती से संदिग्ध वस्तुओं की चैकिंग की गई ।
साथ ही साथ सीसीटीवी कैमरों को चालु रखने, बिना आईडी कार्ड के होटल में रुकने नहीं दिए जाने व बाहरी, अजनबी एवं संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में पुलिस को तुरंत सूचित करने बताया गया।