उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब अभियान के तहत अतिरिक पुलिस अधीक्षक श्री नितेश भार्गव के नेतृत्व मे थाना नागदा पुलिस टीम ने इंडिगो कार क्रमांक एम.पी.सी. डी. 7418 से लगभग 63 बल्क लीटर अवैध शराब जप्त करने में सफलता प्राप्त की।
दिनांक 06.10.2023 को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बनबना की ओर से एक सिल्वर से रंग की इंडिगो कार एम.पी. सी. डी. 7418 तीन लोग कार में बैठकर अवैध देशी शराब भरकर महिदपुर रोड तरफ जा रहे है।
नागदा पुलिस टीम ने मुखबिर सूचना पर शिवालय होटल के आगे महीदपुर रोड पर नाकाबंदी की। मुखबिर के बताए अनुसार एक सिल्वर ग्रे रंग की इंडिगो कार क्रं. एम.पी.09 सी.डी. 7418 आते दिखी वाहन को रोकने का प्रयास किया गया जो बिना रोके तेजगति से महिदपुर रोड तरफ जाने लगे, बाद उक्त वाहन का पीछा करते ग्राम रूपेटा व महिदपुर रोड के बीच रेल्वे क्रासिंग बंद होने से उक्त कार रुकी जिसमें से तीन लोग मौका का फायदा उठाते हुए उतरकर फरार हो गये। कार को चैक करते कार की डिक्की में 107 खाकी रंग के कार्टुन रखे दिखे कार्टुनो को चैक करते प्रत्येक कार्टुन में 50 क्वाटर देशी मदिरा मसाला शराब के मिले प्रत्येक क्वाटर पर मात्रा 180 ML अंकित है। 07 कार्टुन में कुल 350 क्वाटर देशी मदिरा मसाला शराब पाई गई जिसे जप्त किया जाकर उक्त फरार तीनों आरोपीगण के विरुद्ध थाना नागदा पर अपराध क्रमांक 611/2023 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम का कायम कर जाँच में लिया गया।
जप्त मश्रुका – 01. कुल 63 बल्क लीटर अवैध शराब किमती करीब 30,000 रुपये।
02. इंडिगो कार क्रमांक एम.पी. 09 सी.डी. 7418 कीमती करीब 3,70,000 रु ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नलिन बुधोलिया,उनि सावन मुवेल, प्रआर 459 सियाराम, आर संदीप राठौर, आर नटवर सिंह की सराहनीय भुमिका रही।