उज्जैन । शासकीय संभागीय आईटीआई में प्रवेश के लिए ‘पहले आओ-पहले पाओ’ राउंड में प्रवेश लेने के लिए 10 सितंबर तक अंतिम अवसर प्रदान किया है जिसमें विभिन्न ट्रेड में रिक्त सीटों पर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं- कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट कोपा दृष्टि बाधित- 6, कोपा श्रवण बाधित -3, कोपा सामान्य-13, ड्रॉप्समैंन मैकेनिक-8, ड्रेस मेकिंग-26, फैशन टेक्नोलॉजी-5, मशीनिस्ट-1, मैसन-95, मोटर व्हीकल मैकेनिक-2, मैकेनिक डीजल-1, पेंटर जनरल-20, प्लंबर-35, स्टेनो हिंदी-6, टेक्नीशियन मेकाट्रॉनिक्स-8, टर्नर-6, इंटरनेट का थिंग्स-1, वुड वर्क कारपेंटर-42, वेल्डर-15, सर्वेयर-7, ड्रॉफसमेंन सिविल-5, रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनर-2. उक्त समस्त ट्रेड में रिक्त सीटों पर नियम अनुसार प्रवेश करने के लिए संस्था में संपर्क कर सकते हैं या डीएसडी पोर्टल अथवा एमपी ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से संस्था में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।
क्रमांक 2940 अनिकेत/जोशी