चुनाव की तैयारियों को लेकर दक्षिण व उत्तर विधानसभा की बैठक सम्पन्न

उज्जैन, भारतीय जनता पार्टी की चुनावी तैयारी जोर-जोर से चल रही है भारतीय जनता पार्टी के सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने खड़े होकर शपथ ली की हम पूरे सामर्थ्य से अपने क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार एवं निशान कमल के फूल को जिताएंगे.

भारतीय जनता पार्टी नगर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिकोण रखते हुए विधानसभाओं में बूथ सशक्तिकरण की मजबूती हेतु दक्षिण व उत्तर विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक नगर अध्यक्ष विवेक जोशी के नेतृत्व में आयोजित की गई जिसमें शक्ति केंद्रों पर संगठनात्मक अनेक विषयों पर चर्चा की गई वहीं बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को शपथ भी दिलवाई गई इस अवसर पर उम्मीदवार डॉ मोहन यादव सहित सभी नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी को जिताने की शपथ ली.

मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार उज्जैन दक्षिण विधानसभा के उम्मीदवार डॉ मोहन यादव के कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने हर गरीब कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही विकास की दिशा से जोड़ने का काम किया है। पार्टी की मंशा है कि प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने-अपने बूथ केंद्रों को जीतने के लिए पूरी ताकत के साथ कार्य करे तो हम निश्चित रूप से रिकॉर्ड मतों से विजयी होंगे । उन्होंने कहा कि दक्षिण विधानसभा का कार्यालय का उद्घाटन 15 अक्टूबर को किया जाएगा ।
संगठनात्मक विश्व पर चर्चा करते हुए विधानसभा क्षेत्र दक्षिण व उत्तर की बैठकों को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष विवेक जोशी ने कहा कि चुनाव का बिगुल बज चुका है कार्यकर्ता प्रत्येक शक्ति केंद्र के बूथ केंद्रों पर संगठन की विचारधारा को लेकर लक्ष्य को प्राप्त करते हुए चुनाव भी युद्ध में लग जाए। उन्होंने कहा प्रत्येक बूथ केंद्र पर अपनी टोली के साथ प्रत्येक समाज के मतदाताओं, केंद्र राज्य सरकार के लाभार्थी हितग्राहियों के परिवार जनों के बीच पहुंचकर पार्टी प्रत्याशी के लिए समर्थन मांगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा मेरा बूथ सबसे मजबूत इसी लक्ष्य और संकल्प को लेकर कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ केंद्रों पर लगेंगे तो निश्चित ही कमल का फूल खिलेगा उन्होंने कहा की बूथ केंद्रों पर कार्यकर्ताओं की बहुत बड़ी शक्ति चुनाव जीतने के लिए कार्य करती है । दक्षिण विधानसभा में 14 अक्तूबर से वार्डों में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित होंगे साथ ही नवमतदाता सम्मेलन भी आयोजित किये जायेंगे ।

बैठक को संभाग प्रभारी जीतू वाघानी, पारस जी जैन, प्रदेश प्रवक्ता डॉ सनवर पटेल ने भी संबोधित किया । बैठक में महापौर मुकेश टटवाल, कलावती यादव, प्रदेश प्रवक्ता डॉ सनवर पटेल, जगदीश अग्रवाल, रूप पमनानी, प्रभुलाल जाटवा, किशोर खंडेलवाल, मीना जोनवाल, अशोक प्रजापति, संजय अग्रवाल, विशाल राजोरिया, सत्यनारायण खोईवाल, मुकेश यादव, संजय ठाकुर , उमेश सेंगर, दिनेश जाटवा, राकेश पंड्या सहित नगर पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, महामंत्री, पार्षदगण उपस्थित थे ।