53 वाहन चालको पर चालानी कार्यवाही करते हुए कुल 38,000 रु का समन शुल्क शासकिय कोष में किया जमा

उज्जैन , पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा के निर्देशन में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने एवं शहर में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम,आदर्श आचार संहिता का पालन हेतु सख्ती से वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के तहत थानो एवं यातायात टीम द्वारा शहर के अलग अलग स्थानो पर बैरिकेडिंग कर बॉडी वोर्न कैमरे के साथ चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट,मोडिफाईड वाहन, आवश्यक दस्तावेज न होने,बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, तीन सवारी बिना, नंबर प्लेट वाहन, , एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले करते 40 वाहन चालको पर चालानी कार्यवाही करते हुए कुल 38,000 रु का समन शुल्क जमा किया गया।
मोटरयान मे अनाधिकृत रूप से नंबर प्लेट के ऊपर राजनीतिक पार्टियों/संगठन के नाम व पद, सायरन/हूटर हटवाकर चालको पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
सम्पति विरूपण अधिनियम के तहत वाहनो पर से राजनैतिक दलों के पोस्टर/फ्लैक्स,दीवालों पर लिखे प्रचार स्लोगन भी हटवाए गये।