उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में मतदाताओं को प्रलोभित किये जाने वाले राशि के वितरण की संभावना को मद्देनजर रख निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया हेतु अवैध संसाधनों के उपयोग पर नियंत्रण के संबंध में जिला पुलिस बल के थाना प्रभारियों की बैठक लेकर आसूचना संकलित कर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये थे। जिस तारत्म्य में अति. पुलिस अधीक्षक (वेस्ट) शहर उज्जैन श्री गुरूप्रसाद पराशर एवं नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग माधवनगर उज्जैन श्रीमती दीपिका शिंदे के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नीलगंगा श्री विवेक कानौडिया एवं उसकी टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुऐ, विगत रात्रि में 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02,05,500/- रूपये मूल्य के भारतीय मुद्रा के सदृश्य जाली नोटो को बरामद करने में सफलता प्राप्त की गयी।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 11.10.2023 को थाना अन्नूर्णा जिला इंदौर के अप.क्र. 507/2023 धारा 489- बी भादवि में आरोपी हिमाशु उर्फ चीनू गौसर निवासी गउघाट रेलवे कालोनी को थाना अन्नूर्णा जिला इंदौर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर उसके घर से नकली नोटो की तलाशी व बरामदगी की गयी थी। उक्त संबंध में थाना प्रभारी नीलगंगा द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय को सूचित किये जाने पर नकली नोटो के संबंध में आसूचना संकलित करने एवं थाना अन्नूर्णा जिला इंदौर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये आरोपी हिमान्शु पिता राजेश गोसर निवासी गऊघाट रेलवे कालोनी थाना नीलगंगा उज्जैन के साथीदारान के संबंध मे पता लगा कर आरोपी के साथी दारानों के पास अवश्य संभावित रूप से नकली नोटो के होने की जानकारी लगाकर उनकी तलाश पतारसी कर बरामदगी किये जाने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गुरुप्रसाद पराशर की निगरानी में नगर पुलिस अधीक्षक महोदय अनुभाग माधव नगर श्रीमती दीपिका शिन्दे एवं थाना प्रभारी नीलगंगा एवं नीलगंगा थाने के योग्य पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों की टीम गठित की गयी। थाना नीलगंगा की उक्त टीम के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय माधव नगर के श्रेष्ठ निर्देशन मे त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर तन्त्र से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना अन्नूर्णा जिला इंदौर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये आरोपी हीमान्शू गौसर के मुखबिर से ज्ञात हुए साथियों-
1. लोकेश पिता रामदयाल वर्मा उम्र 25 साल निवासी डी 206 रेलवे कॉलोनी उज्जैन
2. सुरेश पिता दयाराम राठौर उम्र 39 साल निवासी ग्राम इलाहीपुर थाना भैरूगढ उज्जैन
3. प्रहलाद सिंह पिता बने सिंह राजपूत उम्र 41 साल निवासी आरोलिय जस्सा थाना उन्हेल जिला उज्जैन
को विगत रात्रि दिनांक 12.10.2023 को गिरफ्तार कर पूछताछ करते हुये कुल 2,05,500/- रूपये के नकली नोटो की बरामदगी की गयी। जिसमें 2000 रूपये के कुल 101 व 500 रूपये के कुल 07 नकली नोट उक्त आरोपीगणों से बरामद
किये गये। गिरफ्तार किये गये उपरोक्त आरोपीगणों ने पूछताछ पर उन्हें नकली नोट हिंमाशु गौसर एवं उसके साथी राजेश बारपेटे निवासी पलास परिसर सिलिकॉन सिटी राजेन्द्र नगर इंदौर के द्वारा दिये जाने का एवं राजेश बारपेटे द्वारा ही उक्त नकली नोट उसके घर में प्रिंटर से छापे जाने का बताया गया है।
आरोपियों के विरूद्ध थाना नीलगंगा पर धारा 489बी, 489सी भादवि अंतर्गत अप.क्र. 587/2023 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है, जिसकी विवेचना जारी है। आरोपियों के द्वारा पूछताछ पर लगभग 24 हजार रूपये मूल्य के 500- 500 रूपये के नकली नोट बाजार में विभिन्न हाट बाजारों में चला दिये जाने का बताया है। जिनकी बरामदगी एवं साक्ष्यों के संकलन हेतु आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड आरोपियों को न्यायालय पेश कर प्राप्त किया जावेगा।
तरीका-ए-वारदात:-
आरोपीगण द्वारा कम्प्यूटर, स्केनर एवं कलर प्रिंटर के माध्यम से जाली भारतीय मुद्रा के नोटो का मुद्रण कर ग्रामीण हाट बाजारों व छोटे दुकानदारों को जाली मुद्रा चलायी जा रही थी। जिसमें गिरोह बनाकर आरोपीगण द्वारा जाली मुद्रा का खपत की जाकर फुटकर के रूप में असली मुद्रा संकलन किया जाना पाया गया।
जप्त सामग्री :-
1. 02 लाख पांच हजार रूपए भारतीय मूल्य के भारतीय मुद्रा स्वरूप जाली नोट 2000 हजार के 101 नोट 2. 3500/- रूपये भारतीय मूल्य के भारतीय मुद्रा स्वरूप के जाली नोट 500 के 07 नोट
साथी आरोपी
1 हिमांशु पिता राजेश गौसर निवासी गऊघाट कॉलोनी थाना नीलगंगा जिला उज्जैन
2 राजेश पिता टेकचंद्र बारपेटे निवासी पलाश परिसर सिलिकॉन सिटी राजेन्द्र नगर इंदौर
सराहनीय कार्य
नगर पुलिस अधीक्षक माधवनगर दीपिका शिन्दे, निरीक्षक थाना नीलगंगा विवेक कनोडिया, उनि यादवेन्द्र सिंह परिहार, प्रआर 1246 राहुल कुशवाह, प्रआर 193 मंगल टैगोर, प्रआर 1262 दिग्विजय सिंह, प्रआर 308 कपिल राठौर, आर 1926 (चालक) लाकेश प्रजापत एवं सायबर सेल टीम के प्रआर प्रेम सबरबाल की सराहनीय भूमिका रही।