नवरात्रि के पावन अवसर पर उज्जैन महिला पुलिस का शक्ति मार्च

उज्जैन,

नवरात्रि पर्व एवं आगामी विधान सभा चुनाव के मद्दे नज़र नगर पुलिस अधीक्षक माधव नगर श्रीमति दीपिका शिंदे एवं एसडीओपी बड़नगर पुष्पा प्रजापति के नेतृत्व मे उज्जैन की महिला पुलिस अधिकारीयों ,कर्मचारियों एवं सीआरपीएफ की महिला कंपनी द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रो से शक्ति मार्च निकाला गया जो चामुंडा चौराहे से प्रारंभ होकर क्षीर सागर ,थाना कोतवाली,कंठाल,सती गेट होते हुए छत्री चौक पर समाप्त हुआ। महिला पुलिस द्वारा शहर की बालिकाओं एवं महिलाओं में सुरक्षा एवं विश्वास की भावना जागृत करने हेतु यह मार्च शहर के विभिन्न क्षेत्रों से निकाला गया जिसमे सीआरपीएफ महिला कंपनी के आधिकारी ,उज्जैन जिले के महिला निरीक्षक ,उप निरीक्षक, सूबेदार,पुलिस लाईन एवं थानों का महिला बल सम्मिलित था।इस मार्च के द्वारा उज्जैन पुलिस कि नारी शक्ती द्वारा शहर की महिलाओ बालिकाओं को सुदृढ़ व सशक्त बनने तथा आम जनता को आगामी चुनाव में महिला पुलिस की तैयारियों का संदेश दिया गया ।