उज्जैन: निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह के निर्देशानुसार निगम अमले द्वारा शहर में लगातार स्वच्छता एवं अमानक स्तर की सिंगल यूज़ प्रतिबंधित पॉलीथिन के विरुद्ध कार्यवाही सतत् रूप से की जा रही है जिसके क्रम में मंगलवार को झोन क्रमांक 02 अन्तर्गत विभिन्न क्षैत्रों में दुकान व्यवसाईयों द्वारा गंदगी करते पाए जाने एवं अमानक स्तर की पॉलिथिन का उपयोग करने पर कार्यवाही करते हुए राशि रूपये 5250 का जुर्माना किया गया। इसी प्रकार शहर के विभिन्न क्षैत्रों में भी कार्यवाही करते हुए जुर्माना किया गया। उक्त कार्यवाही स्वास्थ्य निरीक्षक गय्यूर अहमद, अजय दावरे, सहायक स्वास्थ्य निरीक्षक पवंती लाल चौहान, दारोगा अब्दुल हमीद, मेट सलमान आदि द्वारा की गई।