तीन दिवसीय गरबा महोत्सव का आयोजन 20 अक्टूबर से

करेली, शारदीय नवरात्रि में भक्ति एवम आराधना का पर्व , गरबा महोत्सव का आयोजन , नगर की धार्मिक एवम रचनात्मक संस्था जय महाकाली गरबा मण्डल द्वारा निशुल्क तीन दिवसीय 20 ,21 एवम 22 अक्टूबर को गरबा महोत्सव का आयोजन स्थानीय श्रीपद मैरिज गार्डन में किया जा रहा है।
जय महाकाली गरबा मण्डल द्वारा 28 सितंबर से 19 अक्टूबर तक 21 दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण , मण्डलोई भवन में मण्डल अध्यक्ष श्रीमती मीनू मण्डलोई द्वारा दिया जा रहा है,
जिसमे नगर की बेटियां एवम मातृशक्ति बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही है। जय महाकाली गरबा मण्डल विगत 20 वर्षों से नगर में निःशुल्क गरबा प्रशिक्षण के साथ निशुल्क गरबा महोत्सव का आयोजन करता आ रहा है।