उज्जैन, आगामी विधान चुनाव एवं त्योहारों को शांति पूर्वक एवं सौहर्द के वातावरण मे सम्पन्न कराये जाने हेतु दिनांक 18.10.2023 को पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा के निर्देशन में फ्लैग मार्च निकाला गया।
फ्लेग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर(दक्षिण) श्री गुरुप्रसाद पराशर ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर(उत्तर)श्री जयंत राठौर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) श्री नितेश भार्गव, के निर्देशन में समस्त नगर पुलिस अधीक्षक तथा समस्त थाना प्रभारीगण मय थाने के बल, आइटीबीपी का बल, सीआरपीएफ अल्फा महिला बटालियन का पुलिस बल,पुलिस लाइन के बल के साथ एवं रक्षित निरीक्षक श्री रणजीत सिंह विशेष सशस्त्र बल व शासकीय वाहन के साथ मौजूद रहे ।
उज्जैन पुलिस बल द्वारा प्रथम फ्लैग मार्च नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री ओपी मिश्रा के नेतृत्व में रामघाट से प्रारम्भ होकर कहारवाड़ी गुदरी चौराहा,कसाई वाडा, उपकेश्वर तोपखाना, नालिया बाखल, बेगमबाग चौराहे आकार समाप्त हुआ।
द्वितीय फ्लैग मार्च नगर पुलिस अधीक्षक जीवाजीगंज श्री सुमित अग्रवाल के नेतृत्व में निकास चौराहे से प्रारंभ होकर अंकपात मार्ग होकर जाट धर्मशाला आकार समाप्त हुआ।
तृतीय फ्लैग मार्च नगर पुलिस अधीक्षक माधवनगर श्रीमती दीपिका शिंदे के नेतृत्व में टावर चौक से प्रारंभ होकर शहीद पार्क घास मंडी चौराहा होकर कंट्रोल रूम आकर समाप्त हुआ।
फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य विधि व्यवस्था बनाए रखना है,आम नागरिक अपने आपको सुरक्षित महसूस करें तथा आगामी विधान सभा चुनाव एवं त्योहारों पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखना है।