क्षेत्र में अवैध रुप से शराब की तस्करी करते पाए गए एक आदतन आरोपी को लिया हिरासत में

उज्जैन, आगामी विधानसभा चुनाव व आदर्श आचार संहिता के संदर्भ में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री सचिन शर्मा के मार्गदर्शन में तथा अति. पुलिस अधीक्षक महोदय(पूर्व) श्री जयंत सिंह राठौर, न.पु.अ. महोदय श्री सुमित अग्रवाल के निर्देशन में थाना जीवाजीगंज उज्जैन पुलिस को 108 लीटर अवैध शराब पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।

दिनांक 19.10.2023 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि पिपलीनाका से जूना सोमवारिया रिंग रोड पर एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब लेकर खड़ा है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उक्त स्थान पर दबिश देकर आरोपी के कब्जे से 03 केनों के साथ जिसकी तलाशी उपरांत उसके कब्जे से 108 लीटर हाथ भट्टी से बनी कच्ची महुआ शराब को विधिवत् जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 385/23 धारा 34 (2) म.प्र. आबकारी अधिनियम का कायम कर जाँच में लिया गया।
▪️ आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड –
उक्त आरोपी के विरुद्ध विभिन्न जिलों में कुल 16 प्रकरण पंजीबद्ध हैं। उज्जैन जिले के विभिन्न थानों में कुल 09 प्रकरण, जिला शाजापुर, देवास के थानों में कुल 07 प्रकरण पंजीबद्ध हैं। आरोपी वर्तमान में देवास जिले के 06 प्रकरणों के स्थाई वारंट में तथा थाना चिमनगंज के 01 प्रकरण में, तथा थाना पंवासा के गौवंश तस्करी के 01 प्रकरण में फरार चल रहा था।
▪️जप्त मश्रुका – जप्त माल 108 लीटर हाथ भट्टी से बनी कच्ची शराब।

सराहनीय भूमिका –
निरी. राकेश भारती, उनि. डी. एस. रावत, उनि अनिल बैरागी, प्र. आर. 1025 सर्वेश भदौरिया, आर. 1726 दीपांशु, आर. 1517 दीपक मीणा, आर.660 दिनेश मंडोर |