उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री मृणाल मीना ने संयुक्त रूप से महिदपुर में सेक्टर आफिसरों एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिये कि चुनाव निर्विघ्न, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ चुनाव की प्रक्रियाओं को सम्पादित किया जाये। आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जाये और उल्लंघनकर्ताओं के विरूद्ध सख्ती से निपटा जाये। आचार संहिता का अक्षरश: पालन कराया जाये और चुनाव के दौरान लचर व्यवस्था न हो।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि चुनाव में लगे समस्त अधिकारी-कर्मचारी हम सब निर्वाचन आयोग के अधीन हैं और उनके निर्देशों के तहत ही हमें चुनाव की सम्पूर्ण प्रक्रिया का काम करना है, इसलिये समस्त अधिकारी-कर्मचारी निर्विघ्न, निर्भिक, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ चुनाव सम्पन्न करवायें। अधिकारी-कर्मचारी चुनाव के दौरान स्वतंत्र रूप से और निष्पक्षता के साथ चुनाव की कार्यवाही पूर्ण कराई जाये। निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जाये। जितनी सख्ती से आचार संहिता का पालन होगा, उतना ही हमारा काम निर्वाचन की प्रक्रिया को पूर्ण कराने में कार्य आसान होगा। आचार संहिता के उल्लंघनकर्ताओं के विरूद्ध सख्ती से निपटा जाये। सभी अधिकारी-कर्मचारी नियमों के तहत कार्य कर अच्छा काम करें तो निश्चित ही चुनाव निर्विघ्न सम्पन्न होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये कि सेक्टर आफिसर एवं पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से अपने-अपने सेक्टर का सघन भ्रमण कर चुनाव में लगे समस्त कर्मियों से जीवंत संवाद स्थापित हो, इसलिये सबके मोबाइल नम्बर रखें। मतदान केन्द्र के बाहर की व्यवस्था सुदृढ़ होना चाहिये। उन्होंने बताया कि जिन वाहनों में मतदान केन्द्र के लिये ईवीएम रवाना होगी, उन वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगा रहेगा और जिन वाहनों को रूट दिया है, उसी रूट से वे जायेंगे। सेक्टर आफिसर को ईवीएम मशीन एवं वीवीपेट की प्रक्रिया आना चाहिये। सामग्री वितरण एवं सामग्री वापसी की व्यवस्था इस बार बेहतर करने की कार्यवाही की जा रही है। चुनाव व्यवस्थित हो, यह सुनिश्चित किया जाये।
पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा ने इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि कानून व्यवस्था सुदृढ़ हो। निर्वाचन के दौरान हमारी जवाबदेही है कि हम निर्वाचन आयोग के निर्देशों का स्वयं पालन करें और दूसरों से भी पालन करवायें। चुनौतियों का सामना कर आयोग के निर्देशों के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। निर्वाचन में लगे अधिकारी-कर्मचारी का बेहतर आपसी तालमेल हो और जीवंत संवाद हो। आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जाये। सम्पत्ति विरूपण की कार्यवाही अनिवार्य रूप से की जाये। कोलाहल अधिनियम के तहत ध्वनि विस्तारक यंत्र का नियमों के तहत हो, यह भी विशेष रूप से देखा जाये। उल्लंघनकर्ता के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। चुनाव के दौरान शराब बंटना, पैसे बंटना, सामग्री वितरण आदि पर अनिवार्य रूप से रोक होना चाहिये। संवेदनशील क्षेत्रों एवं मतदान केन्द्रों पर विशेष निगरानी रखने का दायित्व अधिकारी-कर्मचारियों का है। चुनाव निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हो, यह सुनिश्चित किया जाये। पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा ने निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्रों में अपराधियों की धरपकड़ हो। वाहनों की लगातार चेकिंग की जाये। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को विशेष तौर से निर्देश दिये कि मतदान दलों की, मतदान केन्द्रों की एवं मतदान दल सामग्री की सुरक्षा का दायित्व उनका है। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि मतदान दल अपना मतदान केन्द्र छोड़कर कहीं नहीं जायें, रात्रि विश्राम अपने मतदान केन्द्र में ही करेंगे।
बैठक के प्रारम्भ में जिला पंचायत सीईओ श्री मृणाल मीना ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी सेक्टर आफिसर एवं पुलिस अधिकारी अपने-अपने सेक्टर का भ्रमण कर मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं को देख लें। किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। उन्होंने निर्देश दिये कि मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, फर्नीचर, व्हील चेअर आदि की सुव्यवस्थित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें। उन्होंने जनपद पंचायत सीईओ एवं नगरीय निकाय के सीएमओ को निर्देश दिये कि वे इस सम्बन्ध में भ्रमण कर प्रत्येक मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कमी न हो। अधिकारी-कर्मचारी आपसी समन्वय से मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। यह भी सुनिश्चित करें कि मतदान केन्द्र से 100 मीटर, 200 मीटर के नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाये। मतदान प्रतिशत बढ़े, इस बाबत भी अधिकारी प्रयास करें। इसके पूर्व आरओ श्री बृजेश सक्सेना ने विधानसभा क्षेत्र महिदपुर में की जा रही चुनाव की प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं जिला पंचायत सीईओ ने महिदपुर में बैठक के पूर्व आरओ का कक्ष, कंट्रोल रूम, सिंगल विंडो, शिकायत प्रकोष्ठ आदि का निरीक्षण कर सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।