देवी स्वरूप कन्याओं का पूजन कर भक्ति के साथ मनाया गया गरबा महोत्सव

करेली, शारदेय नवरात्री पर्व की जय जयकार चहुँओर हो रही है इसी की भक्ति एवम आराधना में लीन नगर की धार्मिक एवम रचनात्मक संस्था जय महाकाली गरबा मण्डल द्वारा स्थानीय श्रीपद मैरिज गार्डन तीन दिवसीय 20 ,21 एवम 22 अक्टूबर को गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमे मातारानी के तैलचित्र का पूजन , दीप प्रज्वलन कर के एवम कन्याओं का चुनरी, रोली पूजन ,भेंट राशि , फल आदि देकर गरबा महोत्सव का आरम्भ होता है जिसमे जय महाकाली गरबा मण्डल की 250 कन्याओं के साथ नगर की बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवम बालिकाओं द्वारा भक्ति भाव के साथ गरबा किया जा रहा।
तीन दिवसीय गरबा महोत्सव में मण्डल की कन्याओं ने सुंदर गुजराती एवम काठियावाड़ लहंगे पहन कर के थीम गरबा के तहत ,तलवार थीम , मटकी थीम , चुनरी थीम के साथ महाष्टमी में दीपक गरबा के माध्यम से माता रानी की आरती की गई। थीम गरबा के माध्यम से गरबा महोत्सव को बहोत सराहना मिल रही है।जय महाकाली गरबा मण्डल विगत 2004 से 2023 तक का सफर के साथ 20 वर्ष पूरे किए है।