विधानसभा निर्वाचन, 5 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किये

उज्जैन । विधानसभा निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत आज नामांकन के दूसरे दिन सोमवार 23 अक्टूबर को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-212 नागदा-खाचरौद में श्री सुबोध-स्व.कृष्णास्वामी (आम आदमी पार्टी), श्री तेजबहादुर सिंह चौहान-नोबतसिंह चौहान (भारतीय जनता पार्टी), विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-214 तराना में श्री ताराचंद-हीरालाल (भारतीय जनता पार्टी), विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-215 घट्टिया में श्री रामलाल मालवीय-शंकरलाल मालवीय (इंडियन नेशनल कांग्रेस) एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-218 बड़नगर में श्री जितेन्द्र सिंह पंड्या-उदय सिंह पंड्या (भारतीय जनता पार्टी) ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये हैं।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-213 महिदपुर, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-216 उज्जैन उत्तर, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-217 उज्जैन दक्षिण में किसी भी अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र दाखिल नहीं किया है। इस आशय की जानकारी अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमएस कवचे ने दी।