उज्जैन में हुआ भा.ज.पा .पार्टी के संभागीय मीडिया सेंटर का शुभारंभ

उज्जैन । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा और पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष अग्रवाल ने सोमवार को पार्टी नेताओं के साथ उज्जैन में पार्टी के संभागीय मीडिया सेंटर का शुभारंभ किया। विधिवत पूजा-अर्चना करने के बाद प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा और प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री अग्रवाल ने पार्टी नेताओं के साथ फीता काटकर मीडिया सेंटर का शुभारंभ किया। इस अवसर पत्रकारों से चर्चा करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि पार्टी के इस मीडिया सेंटर से पत्रकारों को हर जानकारी मिलेगी। यह मीडिया सेंटर सिर्फ मीडिया सेंटर नहीं बल्कि फ्रेंडली सेंटर होगा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मीडिया का अहम रोल है। भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार ने जनकल्याण के जो काम किए है, उन्हें मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचाने का काम यह मीडिया सेंटर करेगा।

*मीडिया सेंटर से पत्रकारों को हर जानकारी मिलेगी*
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि पार्टी के इस मीडिया सेंटर से पत्रकारों को हर जानकारी मिलेगी। यह मीडिया सेंटर सिर्फ मीडिया सेंटर नहीं बल्कि फ्रेंडली सेंटर होगा। लोकतंत्र में मीडिया का अहम रोल है।

इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता श्री राजपालसिंह सिसोदिया, डॉ सनवर पटेल, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी, ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री सचिन सक्सेना, घट्टिया विधानसभा प्रत्याशी श्री सतीश मालवीय, उज्जैन विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री श्याम बंसल, श्री जगदीश अग्रवाल, श्री इक़बाल सिंह गाँधी, जिला मीडिया प्रभारी श्री दिनेश जाटवा, सह मीडिया प्रभारी श्री राकेश पंड्या सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

*