आगामी विधान सभा चुनाव व आदर्श आचार संहिता के संदर्भ में सख्ती से वाहन,संदिग्ध चैकिंग जारी

उज्जैन, आगामी विधानसभा चुनाव व आदर्श आचार संहिता के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा शहर में जिले के सीमावर्ती थानों के अंतरराज्यीय सीमा बॉर्डर चेक पोस्ट पर सख्ती से वाहन चैकिंग,संदिग्धो की चैकिंग करने के सख्त निर्देश दिए गए।
इसी क्रम में जिले के समस्त थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रथक–प्रथक चैकिंग पॉइंट पर 24×7 वाहन व संदिग्ध व्यक्ति की सघनता से चैकिंग कर विगत दिनों में (दिनांक 10.10.23 से 23.10.23) अवैध शराब कीमती करीब 11,48,410 (ग्यारह लाख अड़तालिस हजार चार सौ दस रू) को जप्त किया जाकर आबकारी अधिनियम के तहत आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया।
मादक पदार्थ कीमती करीब 8,000 रू(आठ हजार रू) को बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
बिना दस्तावेजों के सोना चांदी का परिवहन करने पर डेढ़ करोड़ से अधिक के आभूषण जप्त कर कार्यवाही की गई।
आचार संहिता के दौरान बिना दस्तावेजों के 50,000 रू से अधिक राशि रख परिवहन करने वाले चालकों से करीब 64,56,160 (चौसठ लाख छप्पन हजार एक सौ साठ रू) को बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है।
अन्य मश्रुका करीब 5,50,000(पांच लाख पचास हजार रु) का बरामद किया गया।
साथ ही साथ अवैध रूप से हथियारो की तस्करी करने, यातयात नियमों का उल्लंघन करने, शराब पीकर वाहन चलाने,सार्वजनिक स्थानों पर शराब,मादक पदार्थ का सेवन करने वाले आरोपियों/चालकों के विरुद्ध भी निरंतर कार्यवाही जा रही है।