प्रदेश अध्यक्ष ने किया उज्जैन उत्तर विधानसभा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

उज्जैन, प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि भाजपा में प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ता, बल्कि पार्टी का कार्यकर्ता चुनाव लड़ता है क्योंकि हर कार्यकर्ता प्रत्याशी है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता संकल्प ले की प्रत्येक बूथ जीतकर उत्तर विधानसभा में इतिहास रचेंगे, पिछली बार जितने वोट मिले थे उससे दोगुने मतों से उत्तर विधानसभा जीतकर मध्यप्रदेश में फिर भाजपा सरकार बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

*उत्तर विधानसभा प्रत्येक बूथ की जीत के साथ इतिहास रचेगी*
प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि मेरे बहनों भाइयों महाकाल से बड़ा सनातन नहीं है। कांग्रेस और उनके सहयोगी गठबंधन वाले लोग सनातन की तुलना बीमारी से करते हैं और सनातन को समाप्त करने की बात करते है। किसी की ताकत नही है जो सनातन को समाप्त कर दे। जो सनातन पर आक्रमण करते है उनको धूल चटाने का काम इस चुनाव में ये जनता करेगी। उन्होंने कहा कि उत्तर विधानसभा में हर बूथ पर हमारी बड़ी ताकत और कार्यकर्ताओं की फ़ौज है। यह चुनाव बूथ पर लड़ा जाएगा, इसके लिए हमे अपने एक एक बूथ पर तैयारी करना है। उन्होंने कहा कि उत्तर विधानसभा प्रत्येक बूथ की जीत के साथ ऐतिहासिक रचेगी।

उत्तर विधानसभा प्रत्याशी श्री अनिल जैन कालूहेड़ा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर प्रदेश सरकार के मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी, श्री सोनू गेहलोद, श्री जगदीश अग्रवाल, श्रीमती कलावती यादव, श्री ओम जैन, श्री संजय अग्रवाल, श्री विशाल राजोरिया, श्री सत्यनारायण खोईवाल सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे।