हैदराबाद से आए कन्सल्टेंट दल के साथ आयुक्त ने किया शहर की प्राचीन बावड़ियों का निरीक्षण

उज्जैन: उज्जैन शहर की प्राचीन बावड़ियों का पायलेट प्रोजेक्ट के अन्तर्गत जीर्णोधार का कार्य होना है। बावडियों के जीर्णोधार की कार्य योजना बनाए जाने आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा हैदराबाद से आए कंसलटेंट के साथ गीता कॉलोनी स्थित मोदी का चौपड़ा, हरसिद्धी स्थित बावड़ी तथा विष्णुसागर का स्थल निरीक्षण किया गया।
कंसल्टेंट दल के श्रीमती कल्पना रमेश एवं श्री शरदचन्द्र द्वारा बावडियों में पानी आवक की जानकारी के साथ ही उनके निर्माण सम्बंधित जानकारी प्राप्त की जिससे बावड़ियों के जीर्णाधार की कार्ययोजना बनाई जा सके।
निरीक्षण के दौरान अधीक्षण यंत्री स्मार्टसिटी श्री नीरज पाण्डे, निगम अधीक्षण यंत्री श्री एन.के भास्कर, झोनल अधिकारी श्री मनोज राजवानी, विक्रम विश्व विद्यालय बाटनी विभाग से डॉ. निहाल उपस्थित रहे।