विधानसभा क्षेत्र घटिया से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी सतीश मालवीय ने किया नामांकन दाखिल

उज्जैन, मेडिकल कालेज से वाहन रैली लेकर पहुंचे घटिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार सतीश मालवीय ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय जी के मार्गदर्शन में नामांकन दाखिल किया!
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सतीश मालवीय के समर्थन में आमसभा को भी सम्बोधित किया जिसमें उन्होंने बताया कि कांग्रेस पहले कहती थी की राम भगवान के राम पर बीजेपी वोट मांगती थी और कहती थी मन्दिर वहीं बनायेंगे पर तारीख नहीं बताएंगे लेकीन देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वर्णिम कार्यकाल में अब तारीख़ का दिन भी आ गया 22जनवरी 2024 वह दिन होगा जब रामलला भव्य मंदिर में विराजित होंगे, अब कांग्रेसी को राम याद आ रहे हैं, जो पार्टी कभी भगवान राम को काल्पनिक व रामायण को उपन्यास बताती थीं, रामसेतु जैसे प्रत्यक्ष प्रमाण को भी काल्पनिक बताकर तोड़ने का असफल प्रयास किया था, सनातन धर्म का अपमान करने वालो का समर्थन किया ऐसी पार्टी को सबक सिखाने की आज ज़रूरत हैं!
भाजपा की कई जनकल्याणकारी योजनाओं को कमलनाथ जी की 14 महिने की सरकार में बंद कर दिया गया था उसे प्रदेश के मामा कहे जानें वाले लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पुनः प्रारंभ करवाया, सतीश मालवीय योग्य उम्मीदवार हैं जिन्हें पहले भी आप ने सेवा का मोका दिया था, और इस बार में वादा करता हु की एक विधायक के साथ एक विधायक फ्री मिलेगा में भी आप की सेवा में 24 घण्टे उपलब्ध रहूंगा!
भाजपा के वरिष्ठ नेता, सभी मण्डल अध्यक्ष,कार्यकर्ता, महिला कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में नामांकन दाखिल किया गया!