सम्पवेल से लगी हुई भूमि का सीवरेज अन्तर्गत किया सीमांकन

उज्जैन: टाटा सीवरेज प्रोजेक्ट कार्य के अंतर्गत मंगलनाथ पर बन रहे मुख्य पम्प हाउस की जमीन का सीमांकन निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह के निर्देशानुसार राजस्व विभाग नगर निगम उज्जैन और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में मौके पर कराया गया। ज्ञात होगा कि मंगलनाथ भेरूगढ़ मुख्य मार्ग पर बन रहे सीवेज पंप हाउस का कार्य विगत 4 साल से प्रचलित था, किंतु पिछले कुछ समय से सम्पवेल से लगी हुई भूमि के कृषकों द्वारा यह आपत्ति ली जा रही थी कि उनकी जमीन पर पंप हाउस का निर्माण कर दिया गया है एवं उनके द्वारा विवाद करते हुए पंप हाउस निर्माण को रोका जा रहा था।
आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह के संज्ञान में यह आने पर उनके द्वारा संबंधित राजस्व के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उज्जैन नगर पालिका निगम के अमृत मिशन के अधिकारियों एवं टाटा प्रोजेक्ट के अधिकारियों को सीमांकन करने हेतु मौके पर भेजा गया। जिसका राजस्व अधिकारियों द्वारा आज दिनांक 27 अक्टूबर को विधिवत सीमांकन करते हुए निराकरण किया गया।
सीमांकन कार्यवाही के दौरान मौजूद संबंधित कृषक रमेश कुमार द्विवेदी द्वारा विवाद की स्थिति उत्पन्न की गई लेकिन भेरूगढ थाने के पुलिस बल की मौजूदगी के कारण विवाद आगे नहीं बढ़ा।
सीमाकंन के दौरान कार्यपालन यंत्री अमृत मिशन श्री राजीव शुक्ला, सहायक यंत्री श्री साहिल मैदावाला, उपयंत्री श्री आदित्य कुमार शर्मा, राजस्व निरीक्षक श्री कमल मेहरा पटवारी श्री महेश देपन एवं भेरूगढ़ थाना ए.एस.आई. श्री सोलंकी, पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे। साथ ही कंसलटिंग एजेंसी के प्रतिनिधि श्री आशीष जैन विवेक राज त्रिपाठी एवं टाटा प्रोजेक्ट से प्रोजेक्ट मैनेजर श्री राजीव नेमा भी उपस्थित रहे