फ्लैग मार्च, आम जनता से निर्भीक होकर मतदान करने व प्रशासन एवं पुलिस का सहयोग कर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु की अपील

उज्जैन,

प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा एरिया डॉमिनेशन फ्लैग मार्च हेतु निर्देशित किया गया। जिसके तहत थाना नरवर, थाना माधवनगर, थाना महाकाल,थाना देवास गेट पुलिस एवं सी.आई.एस.एफ कंपनी के साथ जिला पुलिस एवं सीआईएसएफ पुलिस बल सहित दिनांक 26.10.23 को क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया।
फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारियों द्वारा आम जनता से चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने, पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने एवं बिना किसी प्रलोभन के भय मुक्त होकर मतदान करने, साथ ही आदर्श आचार संहिता का पालन करने की अपील की गई।