उज्जैन, विधानसभा निर्वाचन 2018 में 75% से कम मतदान वाले उज्जैन जिले के 616 मतदान केंद्रों पर जिला प्रशासन द्वारा विशेष मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में दिनांक 28/10/23 को कम मतदान प्रतिशत वाले केंद्रों पर मतदाताओ को मतदान के महत्व समझाने एवम मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए चौपाल लगाई गई। साथ ही
उपस्थित मतदाताओं को दिनांक 17/11/23 को बिना किसी भय के मतदान किये जाने हेतु मतदान शपथ दिलवाई गई। जिले में नागदा खाचरोद विधानसभा में 40 मतदान केंद्र,
महिदपुर विधानसभा में 34 मतदान केंद्र,
तराना विधानसभा में 38 मतदान केंद्र,
घट्टिया विधानसभा में 46 मतदान केंद्र,
बड़नगर विधानसभा में 16 मतदान केंद्र,
उज्जैन उत्तर विधानसभा में 234 मतदान केंद्र
उज्जैन दक्षिण विधानसभा में 208 मतदान केंद्रों पर विधानसभा निर्वाचन 2018 में 75% से कम मतदान हुआ था। प्रशासन का उद्देश्य है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 में उक्त केंद्रों पर विगत चुनावो की अपेक्षा अधिक मतदान होवे एवम मतदाता अपने मतदान अधिकार का प्रयोग कर सके।