भाजपा का दशहरा मिलन समारोह विभिन्न मंडलों के वार्डो में आयोजित हुए

उज्जैन। भारतीय जनता पार्टी द्वारा उज्जैन उत्तर विधानसभा के विभिन्न मंडलो में दशहरा मिलन समारोह आयोजित किया जा रहा है। वही शनिवार को दौलतगंज, विक्रमादित्य, जीवाजीगंज एवं सराफा मण्डल में आयोजित समारोह में गणमान्य नागरिक सहित क्षेत्रो के प्रबुद्ध जन उपस्थित हुए।

जिला मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार उज्जैन उत्तर विधानसभा प्रत्याशी अनिल जैन कालूहेड़ा वार्ड
क्र. 02, 04, 05, 07, 17, 22, 28 में आयोजित दशहरा मिलन समारोह में शामिल हुए । उन्होंने वार्ड सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा कई योजनाएं लागू की। सबसे प्रमुख लाडली बहना योजना जिसमे महिलाओं को 1000 रूपये से बड़ाकर 3000 हजार रूपये प्रतिमाह देना का निर्णय भाजपा की सरकार ने लिया। जिसका लाभ प्रदेश की 1 करोड़ 31 लाख लाडली बहनों को लाभ मिल रहा है। वही लाडली बहना आवास योजना सहित लाडली बहनों को 450 रुपये गैस सिलेंडर भी सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। श्री अनिल जैन कालुहेड़ा वाल्मीकि जयंती पर समाज जुलूस में शामिल होकर संत उमेशनाथ जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया । उसके पश्चात संत शांतिस्वरूपानंद जी महाराज, स्वामी डॉ माधव प्रपन्नाचार्य रामनुजकोट महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया । श्री अनिल जैन भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्र की जनता से घर घर जाकर प्रत्यक्ष मिल रहे है क्षेत्र की जनता द्वारा उन्हें विजयश्री का आशीर्वाद मिल रहा है । इस अवसर पर नितिन गौर, अजय तिवारी, मनीष चौहान, जिंतेंद्र कुमावत, सत्यानारायण चौहान, हेमंत गेहलोत, बबिता गोड़, दिलीप परमार, विजय सिंह कुशवाहा, राखी कड़ेल आदि वरिष्ठ जन उपस्थित रहे। जानकारी उज्जैन उत्तर विधानसभा मीडिया संयोजक अपूर्व देवड़ा ने दी।