विधानसभा निर्वाचन – अन्तिम दिन 61 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किये

उज्जैन । नाम निर्देशन-पत्र दाखिल करने की अन्तिम तिथि आज 61 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किये। प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत आज सोमवार 30 अक्टूबर को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-212 नागदा-खाचरौद में श्री करणसिंह-बंशीलाल गुर्जर (बहुजन समाज पार्टी), श्री नरेन्द्र-रामचंद्र परमार (अखंड भारत साम्राज्य पार्टी), श्री तेजबहादुर सिंह-नोबत सिंह चौहान (भारतीय जनता पार्टी), श्री आनन्द कुमार-विक्रम कुमार गोथरवाल (निर्दलीय), श्री दिलीप सिंह-भेरूसिंह गुर्जर (इंडियन नेशनल कांग्रेस), श्री नरेन्द्र-रमेश चौहान (आजाद समाज पार्टी), श्री आकाश-उमाशंकर शर्मा (अखिल भारत हिन्दू महासभा) ने नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किये हैं।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-213 महिदपुर में श्री अनिल कुमार-सौभाग्यमल (निर्दलीय), श्री राजेश कुमार-गणपतलाल (आजाद समाज पार्टी काशीराम), श्री प्रतापसिंह-सरदारसिंह सिसौदिया (निर्दलीय), मधु-दिनेश कुमार (निर्दलीय), बहादुरसिंह-भगवानसिंह (निर्दलीय), जुबेर खान-जानी बाबू (निर्दलीय), तंवरसिंह-भंवरसिंह (निर्दलीय), कैलाशचंद्र-रामेश्वर गट्टानी (भारतीय जनता पार्टी), सोनू-मिश्रीलाल (निर्दलीय), द्वारकाप्रसाद-वासुदेव (राष्ट्रीय नवजागरण पार्टी), श्यामसिंह-प्रतापसिंह (निर्दलीय), प्रतापसिंह-सरदारसिंह सिसौदिया (निर्दलीय), राधेश्याम-मोती (बहुजन समाज पार्टी) ने नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किये हैं।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-214 तराना में जगदीश-रतनलाल चौहान (बहुजन समाज पार्टी), महेश कुमार-मांगीलाल परमार (इंडियन नेशनल कांग्रेस), रामचंद्र-गणपत (निर्दलीय) ने नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किये हैं।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-215 घट्टिया में रामलाल-शंकरलाल मालवीय (इंडियन नेशनल कांग्रेस), मदनलाल-स्व.जगन्नाथ मिमरोट (निर्दलीय), बालूसिंह-भेरूलाल (आजाद समाज पार्टी काशीराम), मदनलाल-भेराजी (भारतीय जनता पार्टी), रवि-राधेश्याम (आजाद समाज पार्टी काशीराम), रमेशचंद्र-बगदीराम (निर्दलीय) ने नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किये हैं।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-216 उज्जैन उत्तर में सुरेश-मनोहर प्रजापत (निर्दलीय), अ.रजाक-फरकान खान (बहुजन समाज पार्टी), अनिल-शेतानमल जैन (भारतीय जनता पार्टी), माया-राजेश त्रिवेदी (इंडियन नेशनल कांग्रेस), मुश्ताक-वजीर अहमद (निर्दलीय), शिवम-राजेश यादव (निर्दलीय), मोहम्मद रफीक-अब्दुल रशीद (निर्दलीय) ने नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किये हैं।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-217 उज्जैन दक्षिण में चंद्रविजय सिंह चौहान छोटूबना-जुझारसिंह चौहान (निर्दलीय), राहुल-प्रभुलाल चौहान (निर्दलीय), प्रकाश-अंबाराम नरवरिया (बहुजन समाज पार्टी), प्रेमसिंह-मायाराम सिंह (निर्दलीय), डॉ.मोहन-पूनमचंद यादव (भारतीय जनता पार्टी), संदीप-अंतरसिंह पटेल (निर्दलीय), चेतन-प्रेमनारायण यादव (इंडियन नेशनल कांग्रेस), नीलेश-शशिमोहन तिवारी (अखिल भारत हिन्दू महासभा), कुलदीप सिंह-भारत सिंह राठौर (वास्तविक भारत पार्टी), वीरेन्द्र सिंह-उदय सिंह अटल (निर्दलीय) ने नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किये हैं।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-218 बड़नगर में किशोर-हरिराम मालवीय (निर्दलीय), मुरली-ओंकारलाल मोरवाल (इंडियन नेशनल कांग्रेस), गंगाबाई-मुकेश (बहुजन मुक्ति पार्टी), शान्तिलाल-रणछोड़लाल धबाई (निर्दलीय), कुलदीप बना-शंकरसिंह (भारतीय जनता पार्टी), कैलाशचंद्र-सालाग्राम वाघेला (इंडियन नेशनल कांग्रेस), श्याम विश्नवानी-ईश्वरदास (निर्दलीय), ईश्वरसिंह-अमरसिंह चौहान (इंडियन नेशनल कांग्रेस), जितेन्द्र-उदयसिंह पंड्या (भारतीय जनता पार्टी), कृष्णचंद्र-रणछोड़लाल (भारतीय जनता पार्टी), दशरथलाल-नगीनचंद्र (आजाद समाज पार्टी), नितुन-ईश्वरलाल राठौर (निर्दलीय), मोहनसिंह पलदुना-रामसिंह (निर्दलीय), हीरालाल-मांगीलाल (निर्दलीय), अभिषेक चौहान सेन-सत्यनारायण (शिवसेना) ने नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किये हैं। इस आशय की जानकारी अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमएस कवचे ने दी।