निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर पंचायत सचिव निलम्बित

उज्जैन । सीईओ जिला पंचायत श्री मृणाल मीना ने जनपद पंचायत बड़नगर की ग्राम पंचायत सलवा के पंचायत सचिव कुलदीप सिंह चौहान को विधानसभा निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत ग्राम सलवा में सम्पत्ति विरूपण के तहत सार्वजनिक स्थानों पर लगे बैनर नहीं हटाने, निर्वाचन कार्य की उपेक्षा और लापरवाही करने तथा वरिष्ठ अधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों की अवहेलना करने पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। साथ ही आगामी आदेश तक सहायक सचिव श्री दिलीप चौधरी को ग्राम पंचायत सलवा का सचिवीय/वित्तीय प्रभार सौंपा है। निलम्बन अवधि में कुलदीप सिंह चौहान का मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय बड़नगर होगा।