घट्टिया विधानसभा से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी रामलाल मालवीय ने किया नामांकन दाखिल

उज्जैन / घट्टिया स्थित तहसील कार्यालय में  कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में  अपना नामांकन दाखिल करने रामलाल मालवीय पहुंचे। मालवीय के नामांकन दाखिल के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं मध्यप्रदेश के सह. प्रभारी कुलदीपसिंह इंदौरा भी साथ रहे। सर्वप्रथम विधानसभा प्रत्याशी रामलाल मालवीय अपने हजारों समर्थकों के साथ सौया चौपाल चक- कमेढ़ से मोटरसाइकिल रैली के रूप में तहसील मुख्यालय घट्टिया पहुंचे। विधानसभा प्रत्याशी रामलाल मालवीय ने सर्वप्रथम श्री लवखेड़ी धाम पहुंचकर श्री लवखेडी सरकार का दर्शन- पूजन किया। जिसके बाद अपना नामांकन दाखिल किया।
नामांकन दाखिल करने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं मध्यप्रदेश सह. प्रभारी कुलदीपसिंह इंदौरा की मुख्य चौक बाजार घट्टिया में विशाल जनसभा हुई। जिसमें हजारों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश सह. प्रभारी इंदौरा ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा की मध्यप्रदेश में 18 साल से भाजपा की सरकार है, भाजपा की सरकार से आज पूरे प्रदेश में हर गरीब, दलित, मजदूर, किसान, व्यापारी सहित हर शासकीय विभाग का कर्मचारी भी दु:खी होने के साथ परेशान हो रहा है,आज भाजपा सरकार के हर नेता और कार्यकर्ता भ्रष्टाचार के रूप में नंबर वन है। व्यापम घोटाला, पटवारी घोटाला, डंपर घोटाले जैसे अनेक घोटालों की सरकार है भाजपा, अनेकों घोटाले भाजपा के राज में हुए हैं। अब जनता को भाजपा के इन भ्रष्टाचारों का जवाब देना होगा, और कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाना होगी।
जनसभा के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल मालवीय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर कहा कि आज मैरे नामांकन दाखिल के दौरान उमड़े जनता और कार्यकर्ताओं के जनसैलाब से मिले आशीर्वाद का आभार व्यक्त करता हूं। कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का भी आभार जिन्होंने मुझ पर विश्वास रखकर पुन: मुझे विधानसभा का प्रत्याशी बनाया है। आप सभी का समर्थन और आशिर्वाद मिले जनता से यही अपील करता हूं। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं किसी भी कार्यकर्ता को डरने और चमकने की जरूरत नहीं है, हर कार्यकर्ता यहां रामलाल मालवीय है, और रहेगा।
इस मौके पर सभी ब्लाक, मंडलम, सेक्टर, बूथ अध्यक्षों के साथ- साथ हजारों कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्तागण आदि मौजूद रहे। इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल पटेल, सहित सभी ब्लाक, मंडलम, सेक्टर, बूथ अध्यक्षों के साथ- साथ हजारों कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्तागण आदि मौजूद रहे।