मवेशी सड़क पर दिखाई ना दें, यह सुनिश्चित करे : आयुक्त

उज्जैन: मवेशियों का सड़कों पर आकर आम नागरिकों को नुकसान पहुंचाना किसी भी तरह गवारा नहीं किया जा सकता, इस क्रम में कार्यवाही और सख्त करें।
यह निर्देश निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने दिए है। नगर निगम के भवन अधिकारी और भवन निरीक्षकगण के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में निगम आयुक्त ने कहा कि जनहित को विपरीत रूप से प्रभावित करने वाले इस विषय पर किसी भी तरह नरमी नहीं बरती जाना चाहिए। जो पशु पालक बार-बार कहने के बाद भी निर्देशों का पालन नहीं करते अब उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। जिन लोगो के मवेशी सड़कों पर दिखाई दें उनके प्शु बाड़े तोड़ेने की कार्यवाही को भी गति दें।
निगम आयुक्त ने बिना अनुमति निर्माण के विरूद्ध नियमानुसार कम्पाउन्डिंग की कार्यवाही को भी गति देने के निर्देश दिये। साथ ही यह भी निर्देशित किया कि अवैध निर्माण का आरंभिक स्तर पर ही रोकने के प्रयास करे।