पाणिनि विश्वविद्यालय में पद्मश्री वीं वेंकटाचलम् स्मृति प्रतियोगिताओं का आयोजन संपन्न

उज्जैन, पद्मश्री वीं वेंकटाचलम् स्मृति उपक्रम के अन्तर्गत दिनांक ०१.११.२०२३ को पाणिनि संस्कृत विश्वविद्यालय ,उज्जैन के योगेश्वर श्रीकृष्ण भवन में उज्जैन मण्डल के छात्रों हेतु विद्यालय स्तरीय एवं स्नातक तथा स्नातकोत्तर स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमे गीताकण्ठपाठ, संस्कृतभाषण, संस्कृतनिबन्धलेखन आदि प्रतियोगिताऍ आयोजित की गई। नगर के उज्जैन पब्लिक स्कूल, शासकीय उत्कृष्ट उच्चमाध्यमिक विद्यालय, सनातन धर्म माध्यमिक संस्कृत विद्यालय, शासकीय संस्कृत महाविद्यालय एवं महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भागग्रहण किया। गीता कण्ठपाठ प्रतियोगिता में उज्जैन पब्लिक स्कूल की छात्रा परिधि देशवाल प्रथम तथा कार्तिक गोमे ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय स्थान सनातन धर्म माध्यमिक संस्कृत विद्यालय के छात्र स्वस्तयन मिश्रा ने प्राप्त किया। संस्कृत भाषण स्पर्धा में उज्जैन पब्लिक स्कूल के छात्र समर्थ शर्मा प्रथम स्थान तथा शासकीय संस्कृत महाविद्यालय के छात्र देवेन्द्र द्विवेदी एवं उज्जैन पब्लिक स्कूल की छात्रा आस्था महेता ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। शासकीय संस्कृत महाविद्यालय के छात्र वशिष्ठ दुबे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।संस्कृत निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के छात्र हर्ष शर्मा ने प्रथम स्थान तथा शासकीय संस्कृत महाविद्यालय के छात्र हिमांशु गौतम ने द्विताय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगितायों मे प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को सम्मान राशि तथा प्रशस्तिपत्र से सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम का संयोजन
वेदविभागाध्यक्ष डॉ.संकल्प मिश्र ने किया। सहसंयोजन श्रीशैवाल आचार्य ने किया । प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन एवं स्थान प्राप्त छात्रों को विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो.विजय कुमार सीजी ने शुभकामनाएं प्रदान की । इस अवसर पर पद्मश्री वी. वेंकटाचलम की पुत्री डॉ. शुभा मुंगी, तथा नगर के विद्यालय तथा महाविद्यालय से मार्गदर्शक के रूप में प्राध्यापकगण उपस्थित रहे। कल्याण मंत्र के साथ सभा का समापन किया गया।