उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा के कुशल निर्देशन में जिले में चोरी की वारदातों की पतारसी हेतु विशेष प्राथमिकता दी जा रही है।
इसी क्रम में अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गुरुप्रसाद पाराशर एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती दीपिका शिंदे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नानाखेड़ा श्री कमल निगवाल व टीम द्वारा चोरी किए गए चांदी के 4.50किलो व सोने के 20gm के आभूषणों को बरामद करने में सफलता प्राप्त की।
आज दिनांक 27.10.2023 को थाना नानाखेड़ा में फरियादी रामप्रसाद कोरी ने रिपोर्ट किया कि मैं सोने चांदी की दुकान पर व्यापार करता हूं, दोपहर लगभग 3:00 बजे मैं अपनी दुकान से सोने चांदी की जेवर बैग में भरकर अपनी मोटरसाइकिल से निकला, मैं रास्ते में रुका,मोटरसाइकिल पर सोना चाँदी बैग रखकर पेशाब करने के लिए रोड के किनारे गया, वापस आकर देखा कि आपके बैग गायब है आगे जाकर देखा दो अज्ञात व्यक्ति मेरा बैग लेकर मोटरसाइकिल पर फरार हो गए।
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना नानाखेड़ा में अप.क्र. 565/2023 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौराने विवेचना मामले की गम्भीरता को देखते हुए थाना प्रभारी द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया। जिनके द्वारा घटना स्थल के आस पास के सम्पूर्ण सी.सी.टी.व्ही फुटेज एवं मुखबिरों को चोरी गये माल की पतारसी हेतु लगाया गया। चोरी किया गए चांदी के 4.50 किलो के व सोने के 20 ग्राम के आभूषण बरामद किए गए। उक्त घटना मे लिप्त चारों आरोपियों को गिरफ्तार करके घटना के बारे में पूछताछ जारी है।
उक्त सराहनीय कार्य में निरी.कमल निगवाल, सउनी विक्रम वर्मा, सउनी सतीश नाथ
प्रआर पीयूष मिश्रा,प्रआर अनिल परमार, प्रआर प्रवीण चौहान, आर.पुष्पराज सिंह,आर.मुकेश मालविया,आर.दुलेसिंह अस्त्या ,आर. राहुल सोलंकी, आर.कृष्ण दांग,साइबर टीम से प्रआर प्रेम समरवाल प्रआर राहुल कुशवाह