उज्जैन: विधानसभा निर्वाचन 2023 अन्तर्गत मतदाताओं को मताधिकार का उपयोग करने हेतु नगर निगम द्वारा स्वीप गतिविधि के तहत जनजागरण किया जा रहा है। निगम द्वारा शहीद पार्क में निर्वाचन पार्क बनाया गया है यहां पर मतदाता जागरूकता से संबंधित स्लोगन के फ्लेक्स लगाए गए है जो यहां आने वाले नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक कर रहे है। इसी प्रकार विभिन्न स्थानों पर नुक्कड-नाट्क, चौपाल, जनजागरण रैली, शपथ आदि कार्यक्रमों के माध्यम से नागरिकों में अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिये जागरूक किया जा रहा है।