श्री हरसिद्विभक्तमंडल का शरदोत्सव सम्पन्न

उज्जैन- श्री हरसिद्वि भक्त मंडल का शरदोत्सव कार्यक्रम मंदिर प्रांगण के विक्रमादित्य सभागृह मे काव्य गोष्ठी के रूप मे सम्पन्न हुआ काव्य गोष्ठी के संचालक नंदकिशोर पांचाल थे काव्य गोष्ठी मे कवि विक्रम विवेक तराना कमल चौधरी व्यंग्यकार,दिनेश अनाल ओज,हाकम पांचाल ओज, अनिल पांचाल, शायर रफीक नागौरी,सतीश सागर, राजेन्द्र जोशी, ज्ञानेश्वर दुबे,गोपाल व्यास आदि ने अपनी ओजस्वी,श्रृंगार, हास्य कविताओ से श्रोताओ को रसपान किया इस अवसर पर मंडल के संरक्षक शिवनारायण चैबे, नरेन्द्र उपाध्याय,संतोष जाधव,पवन नागर सुनील वर्मा, प्रमेन्द्र यादव,राजेश नागर,सत्यनारायण तोनगरिया आदि उपस्थित थे काव्य गोष्ठी के पश्चात दुग्धपान का प्रसाद वितरण किया गया