उज्जैन, भारतीय जनता पार्टी उज्जैन उत्तर विधानसभा के प्रत्याशी अनिल जैन कालूहेड़ा ने अपने चुनावी दौरे के दौरान जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने विगत 60 वर्षों के शासनकाल के दौरान गरीबों को अपना वोट बैंक बना कर रखा। उनका शोषण किया।
मैं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में आप सभी के बीच उपस्थित हूं।
जनसंपर्क कार्यक्रम वार्ड 18 में प्रातः 9 बजे सुदामा नगर से प्रारंभ होकर बलराम कॉलोनी, हिरामिल की चाल, तुलसी नगर, अरविन्द नगर होते हुए कोयला फाटक पर समापन हुआ । उसके पश्चात वार्ड 19 में कोयला फाटक से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए वार्ड निजातपुरा से 24 में प्रवेश किया जो विभिन्न मार्गों से होते हुए त्रिमूर्ति टाकीज पर समापन हुआ । जनसंपर्क के दौरान विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल, जगदीश अग्रवाल, राजेंद्र भारती, सोनू गेहलोद, अशोक प्रजापति, ओम जैन, सत्यनारायण चौहान, जगदीश पांचाल, प्रकाश शर्मा, गिरीश शास्त्री, धनंजय शर्मा, जगदीश पांचाल, हेमंत वर्मा, अजय तिवारी, जितेंद्र कुमावत, राजेश बोराणा, सुशील श्रीवास, रजनी नरवरिया सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे। जानकारी मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने दी ।