उज्जैन। भाजपा सरकार ने हर वर्ग सहित समाज के अन्तिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुचाने का काम किया है। किसी योजना को लाभान्वित करने के लिए यदि कोई सुविधाशुल्क मांग रहा है तो तत्काल हमे सूचित करें क्योंकि भाजपा के सरकार में भृष्टाचार का कोई स्थान नहीं है और ना ही रहेगा। यह बात भारतीय जनता पार्टी उज्जैन उत्तर विधानसभा प्रत्याशी अनिल जैन कालूहेड़ा ने जनसंपर्क के दौरान आमजन को संबोधित करते हुए कही।
जिला मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने के अनुसार श्री जैन ने केन्द्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को गिनाया और उसके लाभ को भी बताया। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या को सीधे मुझसे कहिये आपकी हर संभव मदद की जाएगी।
जनसंपर्क कार्यक्रम वार्ड क्रमांक 3 में माँ इक्छापूर्ण माता मंदिर से प्रारंभ होकर मंगलनगर, यादव कॉलोनी, माँ दुर्गा कॉलोनी, बापूनगर, माली धर्मशाला होते हुए वार्ड क्रमांक 4 में प्रवेश किया, जहां राजीव नगर,शहीद नगर, चिंतामण नगर, पुष्पांजलि नगर, खंडेलवाल नगर, प्रजापत नगर, गिरिराज नगर, एमपी नगर, हरिओम वाटिका नागेश्वरधाम पर समापन हुआ। उसके पश्चात वार्ड क्रमांक 6 पार्षद विज्जु कुशवाह जी के निवास से प्रारंभ होकर, बजरंग नगर, जनता नगर, शिवशक्ति नगर, मोहन नगर से होते हुए अनिल पाटिल जी के निवास पर समापन किया गया।
जनसंपर्क के दौरान विधायक पारस जैन, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया, मोहन जयसवाल, मनीष चौहान, पंकज चौधरी, बबिता गोड़, शिवेंद्र तिवारी, नितिन गौर, रजत मेहता, विनीता शर्मा, गिरीश शास्त्री आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जानकारी उत्तर विधानसभा संयोजक अपूर्व देवड़ा ने दी ।